25 APRTHURSDAY2024 9:25:04 AM
Nari

इस तरह लगाएं चेहरे पर इमली, कुछ ही दिनों में बदलेगी सूरत

  • Updated: 11 Aug, 2017 03:17 PM
इस तरह लगाएं चेहरे पर इमली, कुछ ही दिनों में बदलेगी सूरत

चेहरे की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है। धूल-मिट्टी के कारण स्किन को डलनैस,काले दाग-धब्बों,झुर्रियों और छाइयों जैसी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसके लिए लोग न जाने कौन-कौन से उपाय अपनाते हैं। आपकी इन समस्याओं के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए इमली का फेस स्क्रब भी लगा सकते हैं। विटामिन सी से भरपूर इमली चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है। इससे डल स्किन ग्लोइंग बन जाती है। 


जरूरी सामान
1 टेबलस्पून इमली
1 कटोरी पानी
1 टीस्पून नमक 

होममेड इमली स्क्रब बनाने का तरीका
1. इमली को गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रखें। कुछ देर बाद इसका पल्प निकाल कर गुठलियों को अलग कर लें। इसमें नमक मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 

2. इस स्क्रब को चेहर पर लगा कर हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में लगाएं। 1 मिनट मसाज करने के बाद इसे सूखने तक लगा कर रखें। 

3. सूखने के बाद इसे ठंड़े पानी से धो लें। इससे डेड स्किन दूर और दाग धब्बे भी गायब हो जाएंगे। 

Related News