20 APRSATURDAY2024 10:14:10 AM
Nari

जीरे का करेंगे इस तरह इस्तेमाल तो तेजी से घटेगा मोटापा

  • Updated: 15 May, 2017 10:54 AM
जीरे का करेंगे इस तरह इस्तेमाल तो तेजी से घटेगा मोटापा

पंजाब केसरी (सेहत) : बदलते लाइफस्टाइल के कारण मोटापे की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। शरीर का वजन कम करने के लिए लोग जिम जाते हैं और कई तरह की एक्सरसाइज करते हैं लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में जीरे के पानी का इस्तेमाल करके एक आसान घरेलू उपाए किया जा सकता है। जीरा हर घर में आसानी से मिल जाता है और यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ मोटापा कम करने में भी मदद करता है।

जीरे का इस्तेमाल
1. मोटापा कम करने के लिए जीरे का पानी पीना चाहिए। इसके लिए एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच जीरा डालें और रात भर के लिए भिगो कर रखें। सुबह इस पानी को उबाल कर पीएं और जीरे को खा लें। रोजाना इस पानी का सेवन करने से शरीर की फालतू चर्बी कम हो जाती है।

2. जीरा, भुनी हुई हींग और काला नमक समान मात्रा में लें और पीस कर चूर्ण बना लें। इसे 1-3 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 बार दही के साथ लेने से मोटापा कम होता है।

3. वजन कम करने के लिए 2 चम्मच जीरे को रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसे उबाल कर छान लें। इस पानी में आधा नींबू निचोड़ें और खाली पेट पीएं। हफ्ते में 2 बार इसे पीने से काफी फायदा होता है।

4. जीरे को अच्छे से पीस लें और 3 ग्राम पाउडर को पानी में मिलाकर इसमें कुछ बूंदे शहद की मिलाएं और पी लें। इससे भी शरीर की एक्सट्रा फैट कम होगी।

5. वैजिटेबल सूप या खाने की किसी भी चीज में जीरा पाउडर मिलाकर खाने से फायदा होता है।
 

Related News