18 APRTHURSDAY2024 2:45:49 AM
Nari

तेल के दाग से लेकर चींटियों का खात्मा तक करें Baby Powder

  • Updated: 02 Jun, 2017 05:59 PM
तेल के दाग से लेकर चींटियों का खात्मा तक करें Baby Powder

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरे्शन): बेबी पाउडर का नाम सुनते ही लोगों में मन में बच्चों का ख्याल आने लगता है लेकिन हम आपको बता दे कि बेबी पाउडर केलव बच्चों को लगाने के ही नहीं बल्कि और भी कई तरह से काम में लाया जा सकता है। जी हां, आप बेबी पाउडर को घर के कई काम जैसे किताबों की सीलन, चीटियों का सफाया, कपड़ों पर लगे तेल के दाग आदि हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते है कैसे। 

 

1. पैरों की बदबू

PunjabKesari

गर्मी की वजह से पैरों से पसीना आने लगते है, जिससे उनसे बदबू आने लगती है। ऐसे में अपने जूतों में थोड़ा सा बेबी पाउडर डाल लें। इससे जूते और पैरों की बदबू दूर होगी। 

2. उलझा हुआ नेकलेस

PunjabKesari

अगर आपके नेकलेस में गांठ या वह उलझ रहा है तो उस जगह पर थोड़ा सा बेबी पाउडर डालकर दें। इससे ज्वैलरी आसानी से सुलझ जाएगी। 

3. किताबों में सीलन 

PunjabKesari

अक्सर एक ही जगह पर ज्यादा देर तक किताबें पड़ी रहने से उनमें सीलन हो जाती है। ऐसे में किताबों के बीच बेबी पाउडर डाल दें। फिर उनको एक बैग में बंद करके हफ्ते तक रख दें। 

4. चींटियों का खात्मा 

अगर घर के किसी हिस्से में चीटियों ने अपना घर बना लिया है तो वहां थोड़ा सा बेबी पाउडर डाल दें। इससे चींटियां भाग खड़ी होगी। 

5. कपड़ों पर तेल के दाग 

अगर किसी समय कपड़ों पर तेल के दाग लग जाए तो उनको साफ करने के लिए कपड़े पर बेबी पाउडर डाल दें। इसके बाद अपनी ड्रैस को धोएं और ड्राई क्लीन करने के लिए दे। 

Related News