24 APRWEDNESDAY2024 11:09:53 PM
Nari

अनोखे बस स्टॉप, जो फलों की शेप में हैं बने (Pix)

  • Updated: 21 Nov, 2016 12:33 PM
अनोखे बस स्टॉप, जो फलों की शेप में हैं बने (Pix)

हर देश में बस स्टॉप बनाए जाते है ताकि इंसान एक जगहें से दूसरी जगहें जाने के लिए आराम से बैठकर बस का इंतजार कर सकें। व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत न हो। परन्तु यह सुविधाएं कुछ जगहों पर नाम के लिए ही होती है। लोगों को बस का इंतजार ऐसी ही स्थिति में करना पड़ता है लेकिन दुनिया में कुछ बस स्टॉप ऐसे भी हैं, जहां के बस स्टॉप को आप देखते ही रह जाएंगे। जी हां, आज हम जापान के बस स्टॉप की बात कर रहें, जहां के बस स्टॉप सुंदर होने के साथ-साथ सुविधा वाले भी है। 

 

जापान में कुछ ऐसे अनोखे डिजाइन वाले बस स्टॉप्स हैं, जिन्हें 1990 में ट्रेवल एक्सपो शो के दौरान आने वाले आगंतुकों के आकर्षण के लिए बनाया गया था। ये बस स्टॉप फलों की शेप में बनाएं गए हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं, जापान में लगभग ऐसे 16 बस स्टॉप्स बने हुए हैं। आइए आपको आज हम जापान में बने फलों की शेप में बने बस स्टॉप दिखाते है, जिनको अलग ही तरह से डिजाइन किया गया है। 

खरबूजे की शेप में बना बस स्टॉप 

PunjabKesari

आम की शेप में बना बस स्टॉप

PunjabKesari

स्ट्रॉबरी आकृति वाला ये अनोखा बस स्टॉप

PunjabKesari

टमाटर की शेप में बना बस स्टॉप 

PunjabKesari

तरबूज की शेप में बना बस स्टॉप 

PunjabKesari
 

Related News