24 APRWEDNESDAY2024 5:37:10 AM
Nari

फिगर के हिसाब से चुने जंपसूट, दिखें ग्लैमरस

  • Updated: 23 May, 2018 01:31 PM
फिगर के हिसाब से चुने जंपसूट, दिखें ग्लैमरस

पहनने में आसान और दिखनें ट्रैंडी जंपसूट आजकल बड़ी से बड़ी फैशन दिवा और डिजाइनरों की पहली पसंद है। जंप सूट को अपने वॉडरोब का हिस्सा बनाते वक्त यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो आप भी फैशनेबल बन जाएंगी।

 

PunjabKesari

 

गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहने कि लिए जंपसूट बैस्ट ऑप्शन है। अगर आप भी इन गर्मियों में ग्लैमरस लगना चाहती है तो जंपसूट जरूर ट्राई करें। जंपसूट खरीदते समय कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखें।

 

PunjabKesari

 

जिन लड़कियों की टांगें थोडी़ मोटी है उनको थोड़ा ढीले टॉप वाला जंपसूट पहनना चाहिए। इस तरह का टॉप पहनने से पेट बढ़ा हुआ पेट कम दिखाई देगा।

 

PunjabKesari

 

लंबी लड़कियाो को क्राप्ड बॉटम यानी कैप्री या एंकल लैंथ के जंपसूट पहनने चाहिए। 

 

PunjabKesari


पतली लड़कियों को मोटे कपड़े के जंपसूट ट्राई करने चाहिए। कभी भूलकर साटिन और शिफॉन जैसे कपड़े ना पहने।

PunjabKesari
 


ध्यान रखने योग्य बातें

जंप सूट हमेशा से कमर से फिट होना चाहिए। अगर वह ढीला है तो बैल्ट का इस्तेमाल करें। जंपसूट एक ही कलर का होता है। एेसे में जंप सूट के साथ बैग, जूते और एक्सैसरीज का रंग भी वैसा ही चुनें। 

 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News