24 APRWEDNESDAY2024 8:37:39 PM
Nari

बिना ऑपरेशन करें टॉन्सिल्स का इलाज!

  • Updated: 04 Feb, 2017 01:49 PM
बिना ऑपरेशन करें टॉन्सिल्स का इलाज!

सेहत: टॉन्सिल्स, यह बीमारी गले में होती है। इसका मुख्य कारण है शरीर में आयोडीन की कमी। इस बीमारी से गले में काफी दर्द होता है, जिसकी वजह से खाने-पीने में भी काफी परेशानी आती है। ऐसे में कई लोग डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर उन्हें ऑपरेशन  की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है टॉनिसल्स का इलाज बिना ऑपरेशन के भी किया जा सकता है। जी हां, बिल्कुल कुछ घरेलू उपचारों को अपनाकर टॉन्सिल्स जैसी बीमारी का इलाज किया जा सकता है।

 

1. नींबू और शहद

एक गिलास पानी में दो चम्मच शहद और आधा नींबू निचौड़ का पीएं। इसका सेवन दिन में लगभग दो-तीन बार करें। ऐसा करने से टॉन्सिल्स जैसी परेशानी से काफी राहत मिलती है।

2. हल्दी

टॉन्सिल्स जैसी बीमारी में हल्दी एक दवाई की तरह काम करती हैं। एक गिलास दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीएं।

3. गन्ने का जूस

गन्ने का जूस भी टॉन्सिल्स में काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके जूस में थोड़ा हरड़ का चूर्ण मिलाकर पीएं।

4. चाय की पत्ती

चाय की पत्ती से भी टॉन्सिल्स का इलाज किया जा सकता है। पानी में चाय की पत्ती को  अच्छी तरह उबाल लें। फिर पानी को छान लें। अब इस पानी से गरारा करें।

5. अंजीर

अंजरी को पानी में उबाल कर अच्छी तरह पीस कर इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को गले में लगाकर मालिश करें। इससे भी काफी हद तक टॉन्सिल्स जैसी परेशानी को दूर किया जा सकता है।

Related News