19 APRFRIDAY2024 4:42:04 AM
Nari

राजपूताने के खूबसूरत रंग देखने के लिए करें इन शहरों की सैर

  • Updated: 08 Dec, 2017 03:05 PM
राजपूताने के खूबसूरत रंग देखने के लिए करें इन शहरों की सैर

भारत की ऐतिहासिक इमारतें बहुत खास हैं। सालों पहले बनाई गए महल, इमारतें आज भी अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया भर में जानी जाती हैं। लोग इनकी खासियत को देखकर दुनिया भर से लोग इनको देखने के लिए आते हैं। वैसे तो भारत के हर राज्य में बहुत सी इमारतें देखने के लिए हैं लेकिन राजस्थान के किले,महलों का संस्कृति दुनिया भर में मशहूर है। आपने दुनियाभर की सैर की है तो एक बार अपने देश की संस्कृति के रंग भी जरूर देखें। 

जयपुर

PunjabKesari
पिंक सिटी यानि जयपुर बहुत खूबसूरत है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। यहां पर आपको घूमने के लिए बिरला मंदिर,जंतर-मंतर,हवा महल,जयगढ़ किला,आमेर का किला आदि फेमस है। 

चित्तौड़गढ़

PunjabKesari
चित्तौडगढ़ का राजपूताना अंदाज देखना चाहते हैं तो यहां पर चित्तौड़गढ़ का किला,राणा कुम्भा का महल, विजय स्तंभ के अलावा और भी बहुत सी चीजें देखने को मिलती है। 

बीकानेर

PunjabKesari
बीकानेर राजस्थान में लालगढ़ महल, गजनेर पैलेस,,जूनागढ़ का किला, बीकानेर ऊंट सफारी देख सकते हैं। 
 

माउंट आबू

PunjabKesari

यह राजस्थान काव फेमस हिल स्टेशन है। यहां पर दिलवाड़ा जैन मंदिर,अचलगढ़ किला आकर्षण का केंद्र हैं। 

 

 

Related News