23 APRTUESDAY2024 6:20:31 AM
Nari

बिना हीटर के सर्दियों में इन नेचुरल तरीके से रखें घर को गर्म

  • Updated: 24 Oct, 2017 01:41 PM
बिना हीटर के सर्दियों में इन नेचुरल तरीके से रखें घर को गर्म

सर्दियों में घरों को गर्म करने के लिए लोग हीटर और ब्लोअर का यूज करते है, लेकिन इससे सेहत को कई नुकसान भी हो सकते है। ऐसे में विंटर डैकोरेशन के कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप घर को नेचुरल तरीके से गर्म रख सकते है। इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा और घर भी गर्म हो जाएगा।

 
1. सीलिंग रूम
सीलिंग बनाते समय थर्माकोल लगाने से आप ठंड के समय घर को असानी से गर्म रख सकते है। इससे आपकी घर की खूबसूरती भी खराब नहीं होगी और घर भी ठंडा हो जाएगा।

2. लाइट और डार्क कलर
घर की वॉल को ब्राइट कलर करने से घर गर्म भी हो जाएगा औक इससे घर को नया लुक भी मिल जाएगा। आप चाहें तो लाइट और डार्क कलर कॉम्बिनेशन भी दीवारों पर ट्राय कर सकती हैं।

3. वॉलपेपर
सर्दी में गार्ड कलर के वॉल पेपर आपको गर्मी का एहसास कराते है। इसलिए सर्दियों में दीवारों को डार्क कलर के वॉल पेपर से ही सजाएं।

4. टैराकोटा पॉट
टैराकोटा पॉट में लकड़ी या कोयला जला कर घर में रखें। यह आपके घर को गर्म करने के लिए हीटर की तरह काम करता है।

5. पर्दे अौर कालीन
दरवाजे और खिड़कियों पर मौटे पर्दों का इस्तेमाल करें। इससे बाहर की ठंडी हवा घर को अंदर नहीं आएगी। इसके अलावा फर्श भी मोटी चटाई या कालीन ही बिछाएं।

6. बबल रेप
घर को ठंडी हवा से बचाने के लिए खिड़कियों को बबल रेप से अच्छी तरह कवर कर दें। यह आपके घर में आने वाली ठंडी हवा को रोकता है।
 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News