20 APRSATURDAY2024 2:35:38 AM
Nari

इन तरीकों से बेजान स्किन को फिर से बनाएं जानदार

  • Updated: 16 Mar, 2017 05:35 PM
इन तरीकों से बेजान स्किन को फिर से बनाएं जानदार

ब्यूटीः बिजी लाइफस्टाइल के चलते हम अपनी स्किन की देखभाल नहीं कर पाते, जिससे इसकी चमक कम होने लगती है खासकर चेहरे की। भूल-मिट्टी के कारण स्किन बेजान सी नजर आने लगती है। वहीं, अगर आपको किसी पार्टी में जाना हो तो मेकअप करके भी चेहरा खूबसूरत नहीं दिखता। अपनी थकी स्किन को चमकदार बनाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं।

1. खीरा
खीरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। 1 खीरे को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इसमें गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन में निखार आएगा। 

2. ग्रीन टी 
ग्रीन टी से चेहरे की खोई हुई चमक को वापिस पाया जा सकता है। इसके लिए 1 कप पानी में ग्रीन टी उबाल लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा एसेंशियल ऑयल मिला लें। रोज चेहरे को धोने के बाद इसका इस्तेमाल करें। 

3. बर्फ
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें। भूलकर भी इसे सीधे चेहरे पर न लगाएं। किसी कपड़े में बर्फ को लपेटकर चेहरे पर रगड़ें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। 

4. चीनी और शहद
चेहरे की गंदगी दूर करने के लिए चीनी और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल करें। इन दोनों को पर्याप्त मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर पानी से धो लें। 

Related News