23 APRTUESDAY2024 8:43:23 PM
Nari

आने को हैं गर्मियां कर लें सफाई

  • Updated: 15 Mar, 2017 02:02 PM
आने को हैं गर्मियां कर लें सफाई

इंटीरियर डैकोरेशनः सर्दी लगभग अब अलविदा कह चुकी है तथा गर्मियों का मौसम आने वाला है। एेसे में किचन, लिविंग रूम और बेडरूम की सफाई के लिए अब कोई बहाना नहीं चलेगा, तीनों ही जगहों की सफाई हर रोज करनी जरूरी हो जाएगी तथा आप अपने काम को अब कल पर नहीं टाल सकती हैं। बहुत आसान है यह सब बस जरा सी प्लानिंग के साथ ये काम भी बड़ी ही आसानी से हो जाएगा।

- जो खाने के पैकेट एक्सपायर हो चुके हैं या जो खाना बासी हो चुका है सबसे पहले उन्हें हटा दें। 
- इसके अलावा सभी आउट डेटेड दवाइयां भी हटा दें या वह दवाएं जो आपने सर्दी के मौसम में बीमार होन पर ली थीं। 
- जो गैजेट्स आपके काम नहीं आते हैं उन्हें भी हटा दें या किसी को दे दें। 
- अपनी फेवरेट रेसिपीज काटकर प्लास्टिक के पॉकेट्स में डाल कर ड्राअर में रखें। 
- प्लास्टिक बैग्स हटा दें और इनकी जगह रीयूजेबल बैग्स यूज करें। इन्हें यूज करने से आप पैसा और स्पेस तो बचा पाएंगी ही और साथ स्वयं को पर्यावरण के ज्यादा करीब महसूस करेंगी। 
- अपने फ्रीजर का स्टॉक चेक करें। जो भी आइटम वहां तीन महीने से ’यादा समय से रखा हो उसे तुरंत हटा दें। 
- जहां तक हो सके अपने किचन को ज्यादा कांप्लीकेट ना करें।
- जो किताबें आप पढ़ चुके हैं, उनके लिए कोई दूसरी जगह बनाएं।
- यदि आप डिजिटल वर्ल्ड में हैं तो अब आपको सीडी या वीडियो रखने की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए।
- हर कमरे में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस निकालें, दरवाजों और अलमारियों के पीछे हुक्स लगवाएं।
- किसी तरह के कोई मार्क किए हुए स्टोरेज बॉक्स कमरे में हों तो उन्हें अलमारियों में रखें।
- क्लटर फ्री जोन बनाएं, जैसे कि अपनी डाइनिंग टेबल को हमेशा साफ रखें। इसके ऊपर ज्यादा सामान फैला हुआ नहीं होना चाहिए।
- हजारों तरह के ऑरनामेंट्स शेल्फ के अंदर सजाकर नहीं रखें। यदि आप चाहती हैं कि लोग आपकी सजाई हुई चीजों की सच में तारीफ करें तो शेल्फ में सिलेक्टेड सामान ही रखें। इन्हें देखने में भी आसानी होगी। 
- जिस शेल्फ में गिनती की पांच चीजें रखी हुई हों वो खूबसूरत लगता है, ना कि वह जिसमें आपने 10-20 चीजें सजा रखी हों। इसके अलावा कम सामान साफ करने में भी ज्यादा आसान रहता है। 
- सफाई करते समय ध्यान से देखती रहें कि कौन सी चीज बेकार है एवं हटाई जा सकती है और उन्हें साथ की साथ हटाती जाएं। 
- ऑउट ऑफ सीजन कपड़े अब स्टोर करने आरंभ कर दें। 
- जिन कपड़ों को आप बिलकुल नहीं पहनते हैं और जो आपको फिट नहीं आते हैं। उन्हें या तो किसी को दे दें या फिर रीसाइकिल करें। 
- अपनी ज्यूलरी को किसी ज्यूलरी ट्री या कंपार्टमेंट्स वाले बॉक्स में रखें। 
- स्टोरेज के लिए कुछ आकर्षक बास्केट्स रखें। 
- अपनी वॉर्डरोब में केवल क्लासिक ड्रेसेस ही रखें, बाकी सब हटा दें। 
- अपने हॉलिडे के कपड़े अलग ही ड्रॉअर में रखें, जिससे कि जब कहीं जाना हो तब फटाफट पैकिंग कर सकें।
हेमा शर्मा, चंडीगढ़
 

Related News