20 APRSATURDAY2024 11:08:30 AM
Nari

राजस्थान की शान ये किले दुनिया भर में है मशहूर

  • Updated: 16 Aug, 2017 02:07 PM
राजस्थान की शान ये किले दुनिया भर में है मशहूर

हमारे देश को ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी जाना जाता है। लोग यहां पर राजा महाराजाओं के जमाने के किले और महल देखे के लिए दूर-दूर से आते हैं। जिनती भव्यता और खूबसूरती लोगों को हैरान कर देती है। राजस्थान देश की शान है। इसे पिंक सीटी के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर बहुत से महल ऐसे हैं जो अपनी खूबी के लिए आज भी जाने जाते हैं। 


तारागढ़ किला , अजमेर
राजस्थान के अजमेर में बना यह किला पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है। इसे स्टार फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसकी खास बात यह है कि इस किले में पानी के तीन तलाब हैं जो कभी नहीं सूखते। इनको देखने के लिए लोगों भारी तादाद में यहां पहुंचते हैं। 

चित्तौड़गढ़ किला,चित्तौड़गढ़

PunjabKesari
यह किला बहुत शानदार और खूबसूरत है। इस किले तक पहुंचने के लिए चढाई चढ़नी पड़ती है। इस महल का 1 मील तक का घुमावदार रास्ता महल को और भी खूबसूरत बना देता है। 

आमेर फोर्ट 

PunjabKesariजयपुर का आमेर फोर्ट राजा मानसिंह,मिर्जा राजा,जय सिंह और सवाई प्रताप ने बनवाया था। यह महल बहुत बड़ा है। 

जैसलमेर किला 

PunjabKesariइस किले को 'सोनार किला' या 'स्वर्ण किले' भी कहते हैं। सूर्यास्त के समय यह महल सोने की  तरह चमकता है। 

Related News