18 APRTHURSDAY2024 10:05:52 PM
interior decoration

इस दीवाली पुराने Newspaper से घर के लिए बनाए हैंगिंग आर्ट पीस

  • Updated: 03 Oct, 2017 01:09 PM
इस दीवाली पुराने Newspaper से घर के लिए बनाए हैंगिंग आर्ट पीस

बहुत से लोगों मे दीवाली की तैयारियां अभी से करनी शुरू कर दी होगी। दीवाली आने से पहले ही लोग रंगोली बनाने से लेकर लाइट डैकोरेशन के आइडिया सोचने शुरू कर देते है। ऐसे में आज हम आपको दीवाली डैकोरेशन के लिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़गें। घर की साफ सफाई करते समय आप पुरानी सामान फैंक देते है, जिनमें से अखबारें भी एक है। अखबारों को फैंकने की बजाएं आप उससे दीवाली डैकोरेशन के लिए हैंगिंग आर्ट पीस बना सकते है। आइए जानते है कि किस तरह आप दीवाली डैकोरेशन के लिए अखबारों से हैंगिंग आर्ट पीस बना सकते है।

PunjabKesari

बनाने का सामान
हैंगिगं आर्ट पीस बनाने के लिए आपको अखबार, ग्लू, तार, पेंट ब्रश, कलर और सजावट के लिए सिपियां, शीशे या मोती चाहिए होंगी।

PunjabKesari

आर्ट पीस बनाने का तरीका
1. सबसे पहले अखबार को क्विलिंग की तरह मोंड कर 12 सेंमी का गोला सा बना लें। इसके अलावा 2.5 मी. के छोटे-छोटे गोले बना लें।

2. अब इनके उपर अलग-अलग तरह के कलर करके इन्हें सूखने के लिए रख दें। अब सबसे बड़े आर्ट पीस के बीच में या उपर की तरफ से तार डाल दें।

PunjabKesari

3. तार डालने के बाद आप इसे मोती शीशें यो सीपियों को सजा दें। इसके बाद छोटे-छोटे छोटे गाले को भी इनके साथ लगा दें।

4. आप इसे सिंपल तरीके से भी बना सकते है। दीवाली के अलावा आप इसे वैसे भी घर पर डैकोरेट कर सकते है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News