25 APRTHURSDAY2024 3:35:35 AM
Nari

सही तरीके से करवाएं वैक्सिंग, नहीं होगा दर्द

  • Updated: 06 Jan, 2017 06:38 PM
सही तरीके से करवाएं वैक्सिंग, नहीं होगा दर्द

वैक्सिंग टिप्स : अधिकतर लड़कियां बॉडी के अनचाहें बालों को हटाने के लिए पार्लर जाकर वैक्सिंग करवाती है, जिससे दर्द भी काफी होता है लेकिन फिर भी वैक्स करवानी ही पड़ती है। फिर यह पसंद हो या न हो। अगर आप भी वैक्स से होने वाले दर्द की वजह से वैक्सिंग में देरी करती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रीटमेंट के बारे में बताएंगे, जिससे वैक्सिंग का दर्द कम होगा साथ ही वैक्सिंग सही तरीके से होगी। इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना होगा। 


आइए जानते है वैक्सिंग करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 


1. समय का रखें खास ध्यान 

पीरियड्स के दौरान और पहले महिलाओं की बॉडी काफी सेंसेटिव हो जाती है इसीलिए उस समय वैक्सिंग न कराएं। 

 

2. हॉट वाटर न करें इस्तेमाल 

वैक्सिंग करवाने के बाद बॉडी पर गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे बैक्टीरियल इंफैक्शन हो सकता है।  

 

3.मॉइश्चराइज़ करें 

वैक्सिंग बाद सन प्रोटेक्शन फैक्टर(SPF) क्रीम लगाएं। अगर आपकी स्किन ज्यादा ही सेंसेटिव है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। 

 

4. वर्कआउट को दें ब्रेक 

अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां वैक्सिंग के बाद ही एक्सरसाइज करने लहती है, जिससे काफी पसीना निकलता है और स्किन पर तेजी से बैक्टीरिया पनपने लगते है।   

 

5. वैक्सिंग से पहले स्क्रब 

अगर आप वैक्सिंग करवाने जा रही है तो बॉडी को पहले स्क्रब करें। इससे बालों को निकालने में आसानी होगी। 

 

6. धूप से भी बचें 

वैक्सिंग के पहले और बाद में, अपनी स्किन को ढककर रखें। धूप से प्रभावित स्किन पर वैक्सिंग कराने से और ज़्यादा दर्द होता और स्किन में खुजली भी हो सकती है। इसलिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें। 
 

Related News