20 APRSATURDAY2024 12:08:27 AM
Nari

छोटे कमरों को बड़ा दिखाएंगें ये Best ideas

  • Updated: 03 Jul, 2017 06:17 PM
छोटे कमरों को बड़ा दिखाएंगें ये Best ideas

पंजाब केसरी (इंटीरियर) : हर कोई चाहता हैं कि उसका घर मॉडर्न तरीके से सजा हुआ हो। घर कितना भी छोटा हो उसे कुछ प्रयासों से सुंदर बनाया जा सकता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि सुंदरता के साथ-साथ घर की लुक भी अच्छी आए तो कुछ इनोवेटिव आइडियाज अपना सकते हैं। एेसे में आप इन टिप्स को फोलो करें।


1. कमरे में लाइट की अच्छी जगह रखें। खिड़की के सामने एक बड़ा शीशा लगाएं जिससे बाहर की रोशनी पूरे कमरे में फैले।

2. अपने कमरे में बेकार का समान न रखें। ऐसा करने से आपके कमरे में जगह बन जाएगी। 

3. इसे सजाने के लिए आप पुरानी चीजों का इस्तेमान कर सकते हैं जैसे- पेप लैंप, कलर फुल मैट और कुशन आदि से कमरे को सजाएं।

4. कई रंग और आकार की टोकरियां रखने से कमरे में चमक आ जाएगी। जमीन पर किसी सामान को फैलाएं न दें और हर चीज को एक डिब्‍बे में रखें। इन टोकरियों में आप मैगजीन या किताबें रख सकते हैं। 

5. कमरा अगर छोटा है और चलने फिरने में भी दिक्कत आती है तो एेसे फर्नीचर का चयन करें। जो कम जगह घेरे और जिसका कई तरीकों से इस्तेमाल भी हो सके। बाजार में आसानी से एेसे फर्नीचर मिल जाते हैं जैसे टेबल कम कपबोर्ड और सोफा कम बैड। 
 

Related News