20 APRSATURDAY2024 1:30:01 AM
Nari

एक सच्चे Partner में होनी चाहिए ये बातें

  • Updated: 19 May, 2017 05:32 PM
एक सच्चे Partner में होनी चाहिए ये बातें

पंजाब केसरी (रिलेशनशिप) : जिंदगी में सभी को एक बार प्यार जरूर होता है। प्यार करने वाले एक-दूसरे की खुशी के लिए कई तरीके अपनाते हैं लेकिन जब पार्टनर आपकी पीठ पीछे बुराई करे तो वह सच्चा साथी नहीं है। ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ता निभाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आइए जानिए एक सच्चे साथी में कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए।


1. पीठ पीछे बातें
पार्टनर में ऐसी बात होनी चाहिए कि वह आपके बारे जो भी बात हो उसे सामने करे। पीठ पीछे गॉसिप करना या कोई टिप्पणी देना सच्चे साथी की पहचान नहीं है।

2. जज करना
अपने साथी की हर बात पर पूछ-ताछ करने वाला व्यक्ति भी सच्चा साथी नहीं है। रिश्ते में प्यार और विश्वास रखने वाला पार्टनर ही आपका सही साथी है।

3. प्रोत्साहित करना
सही साथी कभी भी अपने पार्टनर में कमी नहीं निकालता। वह उसे हर बात पर प्रोत्साहित ही करता है लेकिन जो व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ कभी खड़ा नहीं रहता वह सच्चा साथी नहीं है।

4. बुराई नहीं देखता
हर व्यक्ति में कुछ न कुछ बुराई जरूर होती है। ऐसे में जब पार्टनर आपकी उन कमियों को छोड़कर अच्छी बातों की तरफ ध्यान दे तो वह सच्चा साथी है।
 

Related News