24 APRWEDNESDAY2024 4:16:54 PM
Nari

पुरूषों को भी हो सकता है ब्रैस्ट कैंसर, ये हैं कुछ संकेत

  • Updated: 11 Oct, 2017 10:43 AM
पुरूषों को भी हो सकता है ब्रैस्ट कैंसर, ये हैं कुछ संकेत

ब्रैस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है लेकिन आजकल पुरूषों में भी इस बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं। अक्सर पुरूष अपने स्तनों में होने वाली किसी भी प्रॉब्लम को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ब्रैस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचान कर इसका इलाज करवाना चाहिए क्योंकि पुरूषों में होने वाला स्तन कैंसर महिलाओं से भी ज्यादा खतरनाक होता है। ऐसे में जब भी पुरूषों को अपने शरीर में ऐसे संकेत दिखाई दें तो समझ लें कि ये ब्रैस्ट कैंसर के संकेत हैं। आइए जानिए ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में

1. खुजली और रैशेज
अगर पुरूषों को अपने निप्प्ल के आसपास लगातार खुजली, रैशेज की समस्या महसूस हो और इलाज करवाने के बाद भी कोई फर्क न पड़े तो ये ब्रैस्ट कैंसर के संकेत हैं। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से इस बारे में बात करें।
2. रूखापन
निप्पल के आसपास रूखापन और कड़ापन होना भी ब्रैस्ट कैंसर के संकेत हैं। इससे निप्पल के आसपास की त्वचा ड्राई हो जाती है और हाथ लगाने पर ही दर्द महसूस होता है।
3. छाले
छाती पर खुजली करने पर कई बार निप्पल के आसपास दाने हो जाते हैं लेकिन जब बिना किसी वजह इस जगह पर कोई घाव या छाला बन जाए तो इसे अनदेखा न करें।
4. ब्लीडिंग
स्तनों के आसपास की स्किन से खून निकलना और हाथ लगाने पर ही दर्द महसूस होना भी ब्रैस्ट कैंसर के संकेत हैं।
5. अंडरआर्म्स में गांठ
ब्रैस्ट कैंसर होने पर अंडरआर्म्स में गांठ पड़ जाती है और उसके आसपास वाली जगह पर हाथ लगाने पर ही दर्द महसूस होता है।

Related News