18 APRTHURSDAY2024 5:14:35 AM
Nari

बच्चे को इंजेक्शन की दर्द से राहत दिलाएंगे ये उपाय

  • Updated: 18 May, 2018 12:54 PM
बच्चे को इंजेक्शन की दर्द से राहत दिलाएंगे ये उपाय

वैक्सीनेशन चाहे दर्दनाक होता है लेकिन बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए यह बहुत जरूरी होता है। बच्चे की स्किन बहुत कोमल और संवेदनशील होने के कारण उसे दर्द बहुत ज्यादा महसूस होता है। वैक्सीनेशन के बाद शिशु की उस जगह पर सूजन खुजली और लालगी आ जाती है। इसके अलावा बच्चे तापमान बढ़ने लगता है जिसे देख कर पेरेंट्स परेशान हो जाते है। आप उसके दर्द को कम करने के लिए कुछ उपाय कर सकती है अगर उसकी समस्या नहीं ठीक हो रही हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

1. ब्रेस्टफिडिंग करवाएं
वैक्सीनेशन लगाने के बाद बच्चे को ब्रेस्टफिडिंग करवाएं। इससे बच्चा कम रोता है क्योंकि इससे उसका ध्यान दर्द से हट कर खाने की तरफ चला जाता है और उसका दर्द थोड़ा दर्द कम हो जाता है।

2. कोल्ड कंप्रेस इस्तेमाल करें
शिशु को दर्द और सूजन से राहत दिलाने के लिए कोल्ड कम्प्रेस सबसे बढ़िया उपाय है। इंजेक्शन वाली जगह पर साफ और ठंडे कपडे से सिकाई करें।

3. बच्चे का ध्यान हटाएं
बच्चे का दर्द से ध्यान हटाने के लिए उसे नई चीजें, खिलौने दिखाएं। इसके अलावा आप टीवी भी चला सकते हैं। इससे उसका ध्यान दर्द से हट कर खिलौने पर चला जाएगा।

4. मीठी चीजें दें
चीनी टीकाकरण से जुड़े ‘स्टिंग’ को कम करती है। बच्चे को टीकाकरण करने से पहले थोड़ा-सा चीनी वाला पानी पिलाएं। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News