25 APRTHURSDAY2024 10:01:59 PM
Nari

बच्चों के लिए बड़े काम के हैं ये घरेलू नुस्खे

  • Updated: 02 Apr, 2018 06:34 PM
बच्चों के लिए बड़े काम के हैं ये घरेलू नुस्खे

छोटे बच्चे की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल होता है। चाहे उतनी जितनी मर्जी देखभाल कर लें। फिर भी उनको सर्दी-जुकाम, दस्त जैसी समस्याएं होती रहती है। छोटे बच्चों को इन परेशानियों से बचाने के लिए बार-बार दवाइयां तो नहीं खिलाई जा सकती। ऐसे में कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके इन छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।

 

1. बच्चे के गल में खराश होने पर उसको थोड़ा सा शहद चटा दें। इसको खाने से बच्चे के गले की खराश एक दम से खत्म हो जाएगी। 

 

2. जब भी बच्चे को हिचकी आए तो उसको एक चम्मच चीनी खिला दें। इससे डायफरग्राम की मांसपेशियों को राहत एक दम से मिलती है और हिचकी आनी बंद हो जाती है।


3. बच्चे की खुजली को दूर करने के लिए उसके नहाने वाले पानी में ऑट्स मिला दें। इससे बच्चे को खुजली से राहत मिलेगी।  इसके अलावा चिकनपॉक्स होने पर बच्चे को ओटमील से नहलाते रहें, इससे उसे खुजली में आराम मिलेगा।

 

4. पेट दर्द होने पर बच्चे को थोड़ा सा हिंग चटा दें। आप चाहें तो उसके पेट में हिंग लगा भी सकते हैं। इसको लगाने से कुछ ही देर में बच्चे का पेट दर्द ठीक हो जाएगा।

 

5. अगर बच्चे को सर्दी- जुकाम हो गया है तो उसको ठीक करने के लिए हल्दी वाला दुध पीला दें। इस दुध को पीने से कुछ ही समय के बाद बच्चा हंसता खेलता नजर आएगा।

 

6. बच्चे के हाजमें के लिए नींबू बड़ा फायदेमंद है। जब भी बच्चे को बदहजमी हो या उल्टी आए तो नींबू चटा दें।


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News