25 APRTHURSDAY2024 12:55:52 AM
Nari

चेहरे को धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

  • Updated: 10 Jun, 2017 02:46 PM
चेहरे को धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : गर्मियों में तपती धूप त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती है। धूप चेहरे की रंगत को कम कर देती है। इससे बचने के लिए लड़कियां कई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। जो उनकी त्वचा को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाते। एेसे में चेहरे की देखभाल करना बहुत जरुरी हो जाता है। त्वचा को क्लीजिंग,टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करने की आवश्यकता होती है जिससे त्वचा चमकदार बनी रहे। इन टिप्स को अपना कर चेहरे को तरोताजा रख सकते हैं।


1. गुलाब जल को आईस-ट्रे में जमाएं और इन आईस क्यूब्स को आंखों के आस-पास रगडें। इससे त्वचा खिल उठेगी।

2.  चेहरा अगर धूप में झुलस गया है तो इस पर खीरे का रस लगाएं। इससे चेहरे को काफी फायदा मिलेगा।

3.  चेहरे को अच्छे से धो लें और फिर चुटकी भर चीनी और नमक को पानी के साथ मिलाकर इस स्क्रब की हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। फिर चेहरे को अच्छे से धो लें।

4.  नहाने से पहले चेहरे पर नीम यां गुलाब का पैक लगाएं और सूख जाने पर धो लें। 

5.  धूप में बाहर जाने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरुर लगाएं।

6.  गर्मी में मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें गुलाब जल मिला कर पैक तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। 

7. 1 चुटकी कपूर में थोडा सा शहद मिलाएं और इससे चेहरा धो लें। चेहरे में निखार आएगा।
 

Related News