16 APRTUESDAY2024 5:55:36 AM
Nari

ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत टी गार्डन्स, एक बार जरूर जाएं यहां

  • Updated: 21 May, 2018 06:23 PM
ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत टी गार्डन्स, एक बार जरूर जाएं यहां

ज्यादातर लोगों की चाय पीए बिना शुरूआत नहीं। चाय का एक प्याला पीने से शरीर में ताजगी और चुस्ती बनी रहती है। कई लोगों को तो चाय पीने की इतनी आदत होती है कि इसको पीए बिना उनका सिर दर्द और थकान होने लगती है। आज हम चाय के शौकिन लोगों को दुनियाभर के खूबसूरत और मनमोहक बाग दिखाएंगे, जिनको देखकर आपका मन भी वहां जाने का करेगा। 

PunjabKesari

मलेशिया का कैमरन हाइलैंड्स यहां का सबसे बड़ा टी प्रॉड्यूसर है। प्लान्टेशन की शुरूआत 1992 ई में हुई थी। 

PunjabKesari


केरल के मुन्नार टी गार्डन्स को देखने लाखों लोग आते हैं। यहां पर लोगों को भीड़ लगी रहती है।

PunjabKesari

 साउथ कोरिया का बोजूंग टी गार्डन भी देखने में बहुत खूबसूरत है। इस गार्डन में लगी चाय पत्तियों की धीमी-धीमी सुंगध आपको मदहोश कर देगी।

PunjabKesari

नलिन काउंटी ताइवान के झांग हू गांव के चाय बागान में फैली हरियाली. यह गांव चाय और कॉफी के उत्पादन के लिए जाना जाता है।

PunjabKesari


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News