20 APRSATURDAY2024 8:27:44 AM
Nari

खूबसूरती और रोमांच से भरे, ये हैं दुनिया के सबसे लंबे Bridge

  • Updated: 30 May, 2017 12:14 PM
खूबसूरती और रोमांच से भरे, ये हैं दुनिया के सबसे लंबे Bridge

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : दुनिया में वैसे तो घूमने के लिए बहुत कुछ है। खूबसूरत मौसम, नदियां, पहाड़ ,झीलें,सुंदर शहर एक देश को बहुत ही खास बना देती हैं। जिससे सारी दुनिया में उस देश की एक खास पहचान बन जाती है और टूरिस्ट दूर-दूर से वहां खींचे चले आते हैं। आज हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे लंबे और घुमावदार ब्रिजेज की,जो कि लोगों की सहूलियत के लिए बनाए गए हैं। जिन पर तेज रफ्तार गाडियोें से अपनी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। दुनियाभर में ऐसे कई ब्रिजेज बने हैं, जिनमें किसी की लंबाई 164 किलोमीटर है तो किसी की 113 किलोमीटर। आज हम आपको 5 ऐसे ही पुल के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. डैनियांग-कुशन ग्रैंड ब्रिज (Danyang–Kunshan Grand Bridge)

PunjabKesari
चीन के शंघाई में बना यह पुल दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज है। इसकी लंबाई 164.8 किलोमीटर है।
2. टियांजिन ग्रैंड ब्रिज (Tianjin Grand Bridge)

PunjabKesari
चीन के हेबै में बना यह पुल 113.7 किलोमीटर लंबा है। इस पुल पर से गुजरते हुए सफर करने का मजा ही अलग है।
3. बांग ना एक्सप्रेसवे-ब्रिज (Bang Na Expressway)
थाईलैंड में बना यह ब्रिज 55 किलोमीटर लंबा है। इस रोमांच भरे पुल पर रास्ता कैसे कट जाता है, पता ही नहीं चलता।
4. लेक पॉन्चरट्रेन कॉजवे ब्रिज (Lake Pontchartrain Causeway Bridge, US)

PunjabKesari
अमरीका में बना यह ब्रिज 38.5 किलोमीटर लंबा है। 
5. मंचक स्वैम्प ब्रिज (Manchac Swamp Bridge, US)

PunjabKesari
अमरीका में बना यह ब्रिज 36.60 किलोमीटर लंबा है। 

Related News