24 APRWEDNESDAY2024 5:50:14 AM
Beauty

Highlight बालों को वॉश करते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं जाएगा कलर

  • Updated: 18 Oct, 2017 12:02 PM
Highlight बालों को वॉश करते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं जाएगा कलर

आज के समय में बालों को हाईलाइट करने का एक ट्रैंड बन चुका है। लड़कियों में इसका क्रेज अधिक देखने को मिल रहा है। अगर आप बालों को हाईलाइट करवा रहे है तो उनकी केयर भी करें। अगर आप चाहती है कि बालों का कलर और उनकी शाइन बनी रहे है तो उन्हें शैंपू करते समय कुछ बातों पर सावधानी बरतें। इससे बालों का कलर जल्दी से नहीं निकलेगा। आइए हम आपको बताते है हाईलाइट बालों को वॉश करने का तरीका। 


1. बाल हाईलाइट किए हुए है तो शॉवर लेने से पहले बालों में कंडीशनर या जोजोबा तेल लगाएं। 
2. हाईलाइट बालों को कभी भी गर्म पानी से न धोएं क्योंकि गर्म पानी से कलर जल्दी निकलता है। 
3. हाईलाइट बालों को हमेशा SLS फ्री शैंपू से ही धोएं क्योंकि इससे बालों की कलर सेफ रहता है। 
4. जब भी अपने बाल वॉश करें उसके बाद कंडीशनर जरूर अप्लाई करें। कंडीशनर लगाने से बालों में एक परत बन जाती है जो धूप की किरणों बालों को बचाएं रखती है। 
5 जितना हो सकें, बालों में तेल लगाने से बचेें क्योंकि कलर बालों में रोजाना शैंपू का इस्तेमाल करने से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। 
6.  हाईलाइट बालों में काफी कैमिकल्स का जूज हुआ होता है, ऐसे में बालों का झड़ना आम बात है। इसलिए बालों में ज्यादा कंघी न करें। 


 

Related News