19 APRFRIDAY2024 5:16:35 PM
health

मुंह और जीभ के छालों से छुटकारा पाएं इन 7 तरीकों से

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Aug, 2016 11:39 AM
मुंह और जीभ के छालों से छुटकारा पाएं  इन 7 तरीकों से
मुंह के छाले कैसे ठीक करे : कई बार पेट में कब्ज के कारण या दांत से जीभ कट जाने से या फिर किसी और कारण से जीभ और मुंह में छाले पड़ जाते है। वैसे तो मुंह में छाले होना आम बात है लेकिन ऐसे में कुछ भी खाना-पीना और निगलना मुश्किल हो जाता है। अगर अाप भी इस समस्या से परेशान है तो घर पर ही इसका उपचार कर सकते है। 

मुंह के छालों का घरेलू उपचार

 मुलेठी
 
मुलेठी का काढ़ा बनाकर ठंडा करके छान लें। इससे दिन में 3-4 बार गरारा करने से मुंह और जीभ के छाले ठीक हो जाते है।
 
एलोवेरा 
 
एलोवेरा का गूदा और रस मुंह के छालो पर लगाने से दर्द से जल्दी राहत भी मिलता है और छाले भी जल्दी ही ठीक हाे जाते हैं।
 
 नारियल पानी 
 
नारियल पानी को मुंह के छालों पर लगाने से दर्द से जल्दी राहत भी मिलता है और छाले भी ठीक हाे जाते हैं।
 
हरे धनिया का रस
 
धनिए को पानी में उबाल लें। फिर उस पानी को छान कर और ठंडा कर गरारे करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते है।
 
 शहद
 
शहद को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुंह के छाले झट से ठीक हो जाते है। 
 
इलायची चूर्ण 
 
इलायची चूर्ण को शहद में मिलाकर छालो पर लगाने और लार टपकाने से छाले ठीक हो जाते है।
 
अमरुद के पत्ते
अमरुद के पत्ते को उबाल कर कुल्ला करने से गला-जीभ साफ़ होता है और मुंह के छाले ठीक होते हैं। 

 

 

Related News