25 APRTHURSDAY2024 9:34:12 PM
Nari

घर में मौजूद ये 6 चीजें बन सकती है धन हानि और नेगिटिव एनर्जी का कारण

  • Updated: 08 Nov, 2017 11:20 AM
घर में मौजूद ये 6 चीजें बन सकती है धन हानि और नेगिटिव एनर्जी का कारण

पैसा कमाने के लिए हर कोई दिन-रात मेहनत करता है लेकिन घर में दरिद्रता के कारण पैसा टिक नहीं पाता। वास्तु के हिसाब से घर में मौजूद कुछ चीजों के कारण भी पैसा न टिकने की प्रॉब्लम हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि घर में मौजूद किन चीजों के कारण आपका पैसा नहीं टिक पाता।
 

1. पक्षियों का घोंसला
वास्तु के अनुसार घर में पक्षियों का घोंसला होने से धन की हानि होने के साथ-साथ दुख और अशांति भी आती है।

PunjabKesari

2. मधुमक्खी का छत्ता
अगर घर में मधुमक्खी का छत्ता है तो उसे तुंरत हटा ले। यह धन की हानि के साथ किसी दुर्घटना का संकेत भी हो सकता है।

PunjabKesari

3. मकड़ी का जाला
घर में किसीभी जगहें पर मकड़ी का जाला होना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है। इससे परिवार में उलझने और तनाव बढ़ने लगता है। 

PunjabKesari

4. टूटा शीशा
अगर आपने भी घर में टूटा शीशा लगा कर रखा है तो उसे फैंक दें। इससे धन हानि के साथ-साथ घर में नेगिटिव एनर्जी का वास होता है।

PunjabKesari

5. सीलन
घर की दीवारों में दरार और सीलन का होना अशुभ माना जाता है। इसलिए आज ही अपनी दीवारों की मुरम्मत करवाएं।

PunjabKesari

6. रूकी या टूटी घड़ी
वास्तु के अनुसार घर में टूटी या रूकी हुई घड़ी का होना दरिद्रता का संकेत माना जाता है। इसके अलावा इससे घर में नेगिटिव एनर्जी का वास भी होता है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News