19 APRFRIDAY2024 1:37:19 PM
Nari

दुनिया का पहला, 4 करोड़ फूलों वाला गार्डन! (pics)

  • Updated: 25 Oct, 2016 03:27 PM
दुनिया का पहला, 4 करोड़ फूलों वाला गार्डन! (pics)

दुनिया में बहुत-सी ऐसी जगहें है, जो काफी फलों और वादियों से भरी होती है और इनको देखकर हर कोई आकर्षित हो जाता है। जी हां, लेकिन हम दुबई के मिरेकल गार्डन के बारे में बात कर रहे है, जो दुनिया की सबसे बड़े फ्लावर गार्डन के लिए मशहूर है। यहां हर साल कई टूरिस्ट इस गार्डन को देखने के लिए आते है। यह गार्डन रेगिस्तान के बीचों बीच बना है, जहां पर जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।  

 


18 एकड़ में फैले इस गार्डन में तकरीबन 4 करोड़ 50 लाख फूल हैं। इस गार्डन में फूलों को काफी अच्छे तरीके से लगाया गया है। इस गार्डन की लुक बिल्कुल ताजमहल जैसी लगती है। यहां कभी लाल फूलों की नदी बहती है, कही पवन चक्की और इंद्रधनुष के आकार में भी फूलों को लगाया दिखाया गया है। अाइए देखते है इस खूबसूरत गार्डन की तस्वीरें। 

Related News