25 APRTHURSDAY2024 4:28:56 AM
Nari

खीरे का यह स्प्रे, चेहरे को रखें हरदम फैश (pics)

  • Updated: 25 Oct, 2016 11:27 AM
खीरे का यह स्प्रे, चेहरे को रखें हरदम फैश (pics)

खीरे का इस्तेमाल हम लोग सेलेड के रूप में करते है और इसके स्वास्थ्य और ब्यूटी फायदोें के बारे में सभी जानते है लेकिन क्या आपको पता है खीरा सेहत और ब्यूटी के लिए ही नहीं बल्कि फ्रेशनेस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, खीरे से आप स्प्रे बना सकते है। खीरे से बना स्प्रे आपको पूरा दिन फ्रैश रखेंगा। आइए जानते है खीरे से स्प्रे बनाने की विधि...

 


सामग्री 

- आधा या एक खीरा
- 1 चम्मच नींबू
- 1 चम्मच गुलाबजल
- 1 चम्मच एलोवेरा


स्प्रे बनाने की विधि

सबसे पहले खीरे का साइज देखते हुए खीरा लें। इसे काटकर अच्छी तरह से ब्लेंडर में पीस लें। जब इसका पेस्ट बना जाए तो इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें। अब इस रस में नींबू का रस, 1 चम्मच गुलाबजल और एलोवेरा जेल अच्छी तरह से मिला लें। 

 

इस्तेमाल करने का तरीका 

अब इसे किसी स्प्रे बॉटल में डालकर कूलिंग स्प्रे तैयार करें। इसे अपने पास हमेशा रखें। अाप इसको अपने चेहरे और बॉडी पर हल्का स्प्रे करें। इससे चेहरा फ्रेश लगेंगा। 

Related News