25 APRTHURSDAY2024 4:52:24 PM
Nari

सबसे खूबसूरत नदी, पांच रंग में दिखता है पानी

  • Updated: 23 May, 2017 06:52 PM
सबसे खूबसूरत नदी, पांच रंग में दिखता है पानी

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग): दुनियाभर में कई खूबसूरत नदियां हैं। आज हम आपको एक एेसी नदी के बारे में बताने जा रहे है जिसका पानी सफेद नहीं बल्कि रंगीन नजर आता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी केनो क्रिस्टल की। 
PunjabKesari
कोलंबिया की केनो क्रिस्टल नदी देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। इसे रिवर ऑफ फाइव कलर्स के नाम से भी जाना जाता है। गर्मी से लेकर बरसात के मौसम तक इस नदी में मैकरेनिया क्लेविग्रा पौधे निकल आते है जिसकी वजह से इस नदी का पानी रंग बिरंगा हो जाता है। ये पौधे आधे पानी के अंदर और आधे पानी के बाहर रहते हैं। इसके अलावा अलग-अलग रंगों के निकले फूल इसकी सुंदरता को और भी बढ़ देते है। नदी में बहुत सारी गुफाएं भी है। 
PunjabKesari
इस नदी तक पहुंचना काफी मुश्किल है। आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमें इन नदी का नजारा बहुत ही आकर्षित लग रहा है।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari

Related News