19 APRFRIDAY2024 9:49:44 AM
Nari

खराब इम्यून सिस्टम को करना है ठीक तो पीएं यह नेचुरल ड्रिंक

  • Updated: 09 Jun, 2018 11:53 AM
खराब इम्यून सिस्टम को करना है ठीक तो पीएं यह नेचुरल ड्रिंक

बीमारियों से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है। मजबूत इम्यून सिस्टम शरीर को रोगों और संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है। खान-पान में जरी सी लापरवाही आपकी पाचन प्रक्रिया को खराब या कमजोर कर देती है, जिसके कारण आपका शरीर हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और बीमारियों से आपकी रक्षा नहीं कर पाता है। इसके अलावा इम्यून सिस्टम खराब होने पर आपको भूख न लगना, पेट में भारीपन, सीने में जलन और शरीर से जुड़ी प्रॉब्लम होने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी नेचुरल ड्रिंक के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी पाचन प्रक्रिया तुरंत ठीक हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं इस ड्रिंक को बनाने की विधि।
 

ड्रिंक बनाने के लिए जरूरी सामान
पानी- 250 मि.ली
दालचीनी स्टिक- 5-6
काली मिर्च- 1/8 टीस्पून
शहद- 1/2 टीस्पून

PunjabKesari

ड्रिंक को बनाने का तरीका
1. ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले 250 मि.ली पानी में 5-6 दालचीनी स्टिक को 5-7 मिनट के लिए उबाल लें।

2. इसके बाज में इसमें 1/8 टीस्पून काली मिर्च और 1/2 टीस्पून शहद मिक्स करें और 2 मिनट के लिए उबाल लें।

3. अब रात का भोजन करने के करीब 30 मिनट बाद इस ड्रिंक का सेवन करें। इसका सेवन सुबह तक आपकी पाचन क्रिया को ठीक कर देगा।
PunjabKesari

इस बात का रखें ध्यान
अगर आपका इम्यून सिस्टम ज्यादा खराब है तो इसे पीने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News