24 APRWEDNESDAY2024 9:31:21 AM
Nari

खुद ही बनाएं tassel earrings

  • Updated: 17 Jan, 2017 04:26 PM
खुद ही बनाएं tassel earrings

इंटीरियर डैकोरेशन:घर पर अपने हाथों से बनाई हुई चीजों का मजा ही कुछ और है। जब आपकी खुद की बनी हुई किसी चीज की कोई बाहर वाला तारीफ करता है तो ऐसा लगता है कि आपका हुनर अब पहले से भी ज्यादा निखर जाएगा। अगली बार पहले से भी बेहतर कुछ करने का मन करता है। घर की डैकोरेशन की बात हो या फिर खुद को सजाने की सब कुछ परफैक्ट होना चाहिए। आज हम आपको घर पर ही इयररिंग बनाने का तरीका बता रहे हैं। जिससे आप आपनी ड्रैस के साथ मैच करते धागे या मोतियों के अलग-अलग तरह के इयर रिंग बना सकते हैं। 

जरूरी सामान
- 25 सै.मी जापानी धागा(bunka cord)
- 2 बीड्स (corrugated brass beads)
- 2 एयरपिंन
- 2 एयर वायर
- ग्लू (E6000)
- चिमटी (pliers)
- तार काटने के लिए वायर क्लिपरस
- कैंची

इस तरह बनाएं 
1. सबसे पहले धागे को उंगुली पर 8-10 बार लपेट कर बराबर आकार में काट लें। 
2. इसके बाद इन काटे हुए धागों को एक धागे के साथ बांध दे ताकि यह खुले न। 
3. अब बीड्स के बीच बीड्स एडजस्ट करें और वायर के साथ जोड़ दें।
4. इसके बाद इसके धागों पर ग्लू लगाकर नीचे वाले बीड्स के साथ चिपका दें। ताकि यह लटकन बन जाए।
5. धागे के लटकन लगाकर एयर वायर को हैंगिग की तरह वायर क्लिपरस की मदद से    मोड़ दें।
6. इयर रिंग के बेकार पड़े धागों को काट दें। इसी तरह आप अलग-अलग रंगों में या मल्टी कलर के इयररिंग बना सकते हैं। 

Related News