18 APRTHURSDAY2024 1:07:55 AM
Nari

गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

  • Updated: 27 Apr, 2017 05:16 PM
गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

बालों का देखभाल कैसे करें : गर्मियों में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। पसीने और धूप की वजह से बालों में नमी की कमी हो जाती है और वे खराब हो जाते हैं। इससे दो मुंहे बालों की समस्या हो जाती है और कई परेशानियां हो जाती हैं। इसके लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए जिससे बाल सुंदर और मजबूत होंगे।


1. सरसों का तेल
PunjabKesari
खुश्की दूर करने और चमक लाने के लिए महिलाएं शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन रासायनिक उत्पादों से कुछ ही समय तक बाल सही रहते हैं। इसकी बजाए बालों को धोने से आधा घंटा पहले सरसों के तेल की मालिश करें। इससे बाल लंबे समय तक शाइन करेंगे और खुश्की भी दूर होगी।

 

2. मेंहदी
PunjabKesari
जिन महिलाओं के बाल ऑयली होते हैं उन्हें हर दूसरे दिन सिर धोना पड़ता है जिससे बाल खराब हो जाते हैं। इसके लिए हरी मेंहदी में 1 चम्मच दही और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे बालों में लगाएं। 15 मिनट लगाने के बाद ताजे पानी से सिर धो लें। इससे बालों का प्राकृतिक रंग भी बना रहेगा और तैलीय समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

Related News