20 APRSATURDAY2024 5:41:41 AM
Nari

बच्चों को ट्यूशन भेजने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

  • Updated: 27 Oct, 2016 03:08 PM
बच्चों को ट्यूशन भेजने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

बच्चे का ख्याल रखना मां-बाप दोनों की जिम्मेदारी है फिर चाहे बच्चे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं। करियर बनाने के लिए और अच्छी पढ़ाई के लिए बच्चों को ट्यूशन पर भी भेजना पड़ता है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं कि आप बेफिक्र हो जाएं। जब आप अपनी बेटी को कोचिंग के लिए किसी के पास भेजे तो इन बातों का खास ख्याल रखें...

 

1. जिसके पास आपकी बेटी पढ़ने जा रही है,उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। वो कहां रहता है और उसका चरित्र कैसा है।

2. उसके ट्यूशन का टाइम दिन का ही रखें।

3. इस बात का खास ख्याल रखें कि जिस वक्त बेटी पढ़ने जा रही हैं,वहां पर और कितने स्टूडेंट हैं। 

4. उसकी कोचिंग का टाइम बाकी स्टूडेंटस के साथ ही रखें। अकेले में पढ़ने के लिए न भेजें। 

5. यह बात याद रखें कि आपकी बेटी पढ़ने जा रही हैं न की पार्टी पर इसलिए उसे भड़कीले और शार्ट कपड़ें पहना कर न जाने दें। 

6. उसे ज्यादा मेकअप करके जाने से मना करें।

7. बच्चा अगर पढ़ने में होशियार है और पढ़ाई मन लगा कर कर रहा हैं तो उसे ट्यूशन भेजने की जिद्द न करें। 

Related News