25 APRTHURSDAY2024 7:25:17 PM
Nari

गर्म कपड़ों की इस तरह से करें देखभाल, नहीं होंगे खराब

  • Updated: 09 Nov, 2016 06:03 PM
गर्म कपड़ों की इस तरह से करें देखभाल, नहीं होंगे खराब

ऊनी कपड़े की देखभाल : मौसम बदल गया हैं। सर्दी ने दस्तक दे दी है। लोगों ने विंटर सीजन के कपड़े पहनना भी शुरू कर दिए है। विंटर सीजन के कपड़े पहनकर जितना हम स्टाइलिश दिखते है उतना ही इन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल है। इन कपड़ों की केयर करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर इनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए तो इन्हें लंबे समय तक नया बना कर रखा जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे ऊनी कपड़ों की देखभाल करनी चाहिए।  यूं संभालेंगे Woolen Clothes तो नहीं जाएगी चमक


1. अगर कपड़ों पर दाग धब्बे लग जाएं तो उसे रगड़ें नहीं बल्कि ड्राई क्लीन करवाएं। दाग गहरे होने पर ऊनी कपड़ों के लिए बने डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें।



2. कई लोग स्वैटर को वॉशिंग मशीन में धो देते है जिससे वो जल्दी ही पुराने दिखने शुरू हो जाते है। कपड़ों को नया रखने के लिए उन्हें मुलायम ब्रश के साथ साफ करें। 
ऊनी कपड़ों को अच्छी तरह से हवा लगाएं।  गर्म कपड़ों की एेसे करें देखभाल

 



3. ऊनी कपड़ों की शिकन दूर करने के लिए स्टीम प्रेस का ही इस्तेमाल करें। 



4. इन्हें स्टोर करने से पहले अच्छी तरह से सुखा लें। ऊनी कपड़ों के स्टोर करते व्यक्त नेफ्थलीन की गोलियां जरूर डालें।



5. ऊनी कपड़़ों को सूखाने के लिए इन्हें कभी भी तार पर न डालें। एेसा करने से यह खराब हो जाते हैं। 

 

Related News