20 APRSATURDAY2024 11:34:37 AM
Nari

इन तरीकों से करें Premature Baby की देखभाल

  • Updated: 21 Mar, 2017 05:16 PM
इन तरीकों से करें Premature Baby की देखभाल

पेरेटिंग : एक स्वस्थ बच्चा पैदा होने में पूरे 9 महीनों का समय लेता है लेकिन कुछ बच्चे समय से पहले  हो जाते हैं जिसे परिमैच्योर बेबी कहते हैं। ऐसे बच्चे काफी कमजोर होते हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है। प्रेग्नैंसी के दौरान हाई ब्लड प्रैशर, डायबिटीज या किसी और बीमारी की वजह से बच्चों की डिलीवरी समय से पहले हो जाती है। इसके अलावा गर्भवती को सही डाइट न मिलने की वजह से भी यह समस्या होती है। इन बच्चों का वजन भी बहुत कम होता है जिस वजह से इनका ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। आए जानिए किस वजह से समय से पहले ही बच्चे हो जाते हैं।

- जिन महिलाओं को प्रेग्नैंसी के दौरान सही डॉक्टरी जांच नहीं मिलती उनको परिमैच्योर डिलीवरी का सामना करना पड़ता है। 

- अच्छी और संतुलित डाइट न मिलने की वजह से भी समय से पहले बच्चे हो जाते हैं।

- प्रेग्नैंसी के दौरान अधिक तनाव की वजह से भी यह समस्या हो जाती है।

 

समय से पहले होने वाले बच्चों को संभालने का ढंग - 

1. समय से पहले होने वाले बच्चों का वजन काफी कम होता है इसलिए उन्हें बहुत सावधानी से संभालना चाहिए।
2. ऐसे बच्चे साधारण बच्चों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं इसलिए इन्हें अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है।
3. जहां तक संभव हो बच्चों को बाहर का दूध देने की बजाए स्तनपान ही करवाएं।
4. यह बच्चे बहुत ही कमजोर और छोटे होते हैं। इसलिए इन्हें उठाते वक्त बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
5. इन बच्चों को बहुत जल्दी इंफैक्शन हो जाती है इसलिए हमेशा अच्छे से हाथ साफ करके ही बच्चे को उठाना चाहिए।
 

Related News