18 APRTHURSDAY2024 4:28:50 PM
Nari

पेट में अल्सर होने के ये हैं संकेत, न करें इग्नोर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 05 Sep, 2017 10:59 AM
पेट में अल्सर होने के ये हैं संकेत, न करें इग्नोर

अल्सर की जांच : मॉडर्न लाइफस्टाइल में गलत खानपान के कारण लोगों को कई सेहत संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है पेट का अल्सर। पेट का अल्सर यानि की पेट में होने वाले छाले। प्रॉब्लम बढ़ने पर यह छाले घाव में बदल जाते है। पेट में अल्सर होने का कारण है खानपान की गलत आदतें।

 

अल्सर के प्रकार (Types of Stomach Ulcers)

अल्सर कई प्रकार के होते है जैसे कि पेप्टिक अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर,ड्यूडिनल अल्सर और इसोफेगल अल्सर। आज हम आपको पेट में अल्सर होने के संकेत बताएंगे।

PunjabKesari

पेट में अल्सर होने के लक्षण (Stomach Ulcer Symptoms)

सीने में जलन 
दरअसल, गलत खानपान की आदतों के कारण पेट में एसिड बन जाता है। पेट में मौजूद एसिड ऊपर की ओर फूड पाइप में आ जाता है जिससे सीने में जलन होने लगती है। 

वोमिंटग आना
बार-बार जी मचलना या फिर वोमिंटग आना भी पेट में अल्सर होने का संकेत है। ऐसे में इसे इग्नोर न करें। वहीं, वोमिंटग में ब्लड आना भी अल्सर होने का लक्षण हो सकता है। 

पेट फूलना
अक्सर लोगों को पेट फूलने की प्रॉब्लम रहती है। यह भी पेट में अल्सर होने की निशानी हो सकती है। 

वजन कम होना
PunjabKesari
अगर अचानक आपका वजन कम होने लगे तो यह भी अल्सर का संकेत हो सकता है।

भूख लगना
बार-बार भूख लगना या फिर दिन में कई बार खाना भी अल्सर की निशानी है। 

Related News