19 APRFRIDAY2024 3:57:43 PM
Nari

गर्मियों में आता है बहुत ज्यादा पसीना तो 'डाइट' में लें ये चीजें

  • Updated: 11 May, 2017 01:19 PM
गर्मियों में आता है बहुत ज्यादा पसीना तो 'डाइट' में लें ये चीजें

पंजाब केसरी (सेहत) : पसीना आना हमारे स्वास्थ के लिए जरुरी है क्योंकि जब हम कोई काम करते है तो 'बॉडी' में से गर्मी निकलती हैं जिसे संतुलित रखने के लिए शरीर में से पसीना निकलता है। यह एक प्राकृतिक क्रिया है जो शरीर से गंदगी भी निकालता है। कुछ लोगों के शरीर में ताप ज्यादा होने की वजह से ज्यादा पसीना आता है। अगर आप भी गर्मियों में ज्यादा पसीने से परेशान हैं तो अपनी 'डाइट' में इन आहारों को शामिल करना शुरू कर दें। 


1. ग्रीन टी
PunjabKesari
ग्रीन टी वजन तो कम करती ही है और साथ ही शरीर के नर्वस सिस्टम को शांत रखती है, जिससे पसीना कम आता है। इसकी परेशानी को दूर रखने के लिए वर्कआउट से पहले ग्रीन टी पीनी चाहिए।

2. नारियल पानी
PunjabKesari
नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती। नारियल पानी में 'एंटीऑक्सीडेंट्स', 'अमीनो-एसिड', विटामिन सी होता है जो पसीने से निकले पानी की कमी को पूरा करता है।

3. नींबू पानी
PunjabKesari
गर्मी में नींबू पानी पीना बहुत फायदेमंद है। इसमें 'विटामिन्स' और 'मिनरलस' होते है।जो पानी की कमी को दूर करते है और पसीना आने से रोकते है।

4. ठंडी लस्सी
PunjabKesari
इसमें कैल्शियम और पोटेशियम ज्यादा होता है जो शरीर के तापमान को संतुलित रखता है और पसीने की कमी को दूर करता है। 

5. आमरस
PunjabKesari
इसमें 'विटामिन्स' और 'मिनरल्स' होता है जो खून की कमी को पूरा करता है और थकान को दूर करता है।जिससे ज्यादा पसीना नहीं आता।

6.पुदीने का शरबत
PunjabKesari
गर्मी में पुदीना बेहद फायदेमंद रहता है। इसे पीने से 'बॉडी' का 'टेम्परेचर' ठंडा होता है।

7. ठंडा दूध
PunjabKesari
ठंडे दूध में 'एलेक्‍ट्रोलाइट्स' होते हैं जो शरीर को डिहाइड्रेशन होने से रोकते हैं और 'एनर्जी' को पैदा करते है। यह शरीर को ठंडा रखने का काम भी करता है।

8. 'औरंज' जूस
PunjabKesari
इसमें कैल्शियम और विटामिन्स होते है जो पसीना आना कम करते है और 'स्किन' को भी तरो-ताजा करता है।

9. संतुलित आहार 
PunjabKesari
संतुलित आहार पसीने को कम करता है। सब्जियों में पानी और कैल्शियम होने के कारण पसीना नहीं आता है और शरीर में नमी बनी रहती है।

10. तरबूज
PunjabKesari
यह पानी की कमी को पूरा करता है और शरीर को 'हाइड्रेट' रखता है, जिससे पसीना नहीं आता।


 

Related News