19 APRFRIDAY2024 4:38:52 PM
Punjab

सिविल अस्पताल में पीड़ित मरीज के परिजनों सहित गांव वासियों ने धरना लगाकर डाक्टर के विरुद्ध की नारेबाजी

  • Updated: 14 Jul, 2018 09:16 PM
सिविल अस्पताल में पीड़ित मरीज के परिजनों सहित गांव वासियों ने धरना लगाकर डाक्टर के विरुद्ध की नारेबाजी

तपा मंडी/ बरनाला(मेशी): सिविल अस्पताल में गत रोजअस्पताल में हड्डियों के माहिर डाक्टर द्वारा बताई गई दुकान से ऑपरेशन का सामान न लाने के कारण इलाज न करने के लिए मरीजों की तरफ से धरना देकर जोरदार नारेबाजी करने का समाचार प्राप्त हुआ है। सिविल अस्पताल में तैनात एक हड्डियों के माहिर डाक्टर कमलदीप जिन्दल ने पीड़ित मरीज का आपरेशन न करने से इनकार करने पर पीड़ित मरीज के रिश्तेदारों से बुरा व्यवहार करने से गुस्से में आए पीड़ित मरीज के करीबियों समेत पंजाब खेत मजदूर यूनियन की तरफ से अस्पताल के अंदर एमओ दफ्तर के आगे धरना देकर जोरदार नारेबाजी की। 

सिविल अस्पताल में हौसले इलाज संपूरन सिंह निवासी भदौड़ के एक रिश्तेदार जगदेव सिंह निवासी बठिंडा ने बताया कि पिछले दिनों उनका मरीज सिविल अस्पताल में दाखिल हुआ था, जिसके सिर पर टांग में गंभीर चोटें लगीं थीं, उक्त मरीज की टांग टूटी होने के कारण सिविल अस्पताल में तैनात हड्डियों के डाक्टर ने अस्पताल में सामान न होने के कारण आपरेशन संबंधित अपेक्षित सामान की एक पर्ची लिखकर दी और बाहर से संबंधित दुकान से सामान लाने के लिए कहा अस्पताल के नजदीक दुकान पर उसकी कीमत करीब पंद्रह हजार के करीब बताई गई, जब हम डाक्टर की तरफ से बताई गई दुकान से सामान लेने की बजाय बठिंडे से सामान लाकर देने के लिए कहा तो डाक्टर ने आपरेशन करने से कोरा ही जवाब दे दिया और मरीज को लेकर जाने के लिए कहा, उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त डाक्टर की तरफ से उनसे पैसों की मांग भी की गई, जब उन्होंने कहा कि यह सारा सामान जो हमें सिर्फ पंद्रह हजार का था जो चार हजार रुपए में कम रेट पर मिल रहा है। 

आज भी उन्हें खर्चा प्राईवेट अस्पतालों में नहीं आता जितना खर्च सिविल अस्पतालों में आ रहा है, हमारा मरीज पिछले तीन दिनों से ही बैधड और धूप वाली बारी के पास पाया हुआ है, जिसकी कोई संभाल नहीं है और हम हवा देने वाला पंखा भी अपने घर से ही लेकर आए हैं। उक्त डाक्टर ने मरीज के साथ आए रिश्तेदारों और मित्रों के साथ बुरा बर्ताव किया तो गुस्से में आए लोगों गरनाम सिंह भोतना ब्लाक प्रधान पंजाब खेत मजदूर यूनियन, मक्खन सिंह, सुखराज सिंह, सिकंदर सिंह, सोमनाथ कामरेड, भोला सिंह, भुपिन्दर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि ने उक्त डाक्टर के विरुद्ध सिविल अस्पताल में जन्म लेकर नारेबाजी की। 


 

Related News