24 APRWEDNESDAY2024 4:21:26 PM
Nari

स्प्रे पेंटिंग करने के आसान टिप्स

  • Updated: 07 Dec, 2016 03:34 PM
स्प्रे पेंटिंग करने के आसान टिप्स

इंटीरियर डैकोरेशन:अपना हुनर दिखाने के लिए जरूरी नहीं कि कोई जॉब ही की जाए। इसके लिए आप घर पर भी बहुत तरीके से क्रिएटीविटी दिखा सकते हैं। आज हम पेंटिंग के लाजवाब हुनर की बात कर रहे हैं। आप स्प्रे से चित्रकारी करके अपने घर को नया लुक दे सकते हैं। 


जरूरी सामान
- सप्रे पेंट(अलग-अलग रंग में)
- पेंट
- ब्रश(पेंटिग के लिए)
- पेंटिंग ट्रे
- पेंटिंग कैनवास या पेपर
- सूखे पत्तों की डालियां

इसके अलावा आप अपनी पसंद के हिसाब से फूल,पत्ते या फिर कोई अलग-अलग आकार के स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पत्तों की डालियों को इस्तेमाल के पहले किसी अखबार में रखकर किसी भारी चीज के नीचे रख लीजिए। इसे सूखने के बाद इस्तेमाल करें। 

इस्तेमाल करने का तरीका
1.सबसे पहले पेंट को ट्रे में डाल लें। 
2. सूख पत्तों की डाली को पेपर पर रख कर अपने पसंदीदा रंग से सप्रे कर दें। जिस शेप में पत्ते और फूल हैं,उसी आकार में आपकी पेंटिंग बनेगी। 
3. अब बहुत सावधानी से डाली को उठा लें। 
4. इसे सूखने के लिए रख दें और फ्रेम में लगाकर दीवार पर सजाएं। 
5. इसके अलावा आप फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  


 

Related News