25 APRTHURSDAY2024 9:36:26 AM
Nari

भाई-बहन के झगड़े को ऐसे सुलझाएं

  • Updated: 02 Apr, 2017 01:48 PM
भाई-बहन के झगड़े को ऐसे सुलझाएं

पंजाब केसरी (पेरेंटिंग): भाई-बहन में जहां प्यार है तो वहां छोटे-मोटे झगड़े भी जरूर रहते हैं। हर छोटी बड़ी बात पर मां-बाप को इनके झगड़े का हिस्सा बनना पड़ता है। ऐसे में मां-बाप रोज कोशिश करते हैं कि कैसे बच्चों का झगड़ा बंद करवाया जाए। अगर आप भी अपने बच्चों की इस समस्या से परेशान हैं तो इस चीज में हम आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां, बिल्कुल आज हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी बातें बताएंगे, जिससे पेरेंट्स अपने बच्चों को इस समस्या से दूर रख सकेंगे।

 

1. वजह जानने की करें कोशिश

सबसे पहले तो वजह जानने की कोशिश करें कि आपके बच्चे झगड़ किस बात पर रहे हैं। ऐसे में आप समझ पाएंगे और झगड़ा सुलझाने में थोड़ा आसान हो जाएगा।

2. दोनों की बातों को सुनें

दोनों की बातों को ध्यान से सुनें और फिर उन्हें समझाएं कि क्या सही है और क्या गलत।

3. गलती मनवाएं

उसके बाद दोनो में से जिस किसी की भी गलती हो उसे मांफी मांगने के लिए कहे और उसे अपनी गलती का एहसास दिलाएं।

4. समझाएं

दोनों को सकारात्मक तरीके से समझाएं कि एक-दूसरे के साथ कैसे खेलें, एक-दूसरे से कैसे बात करें। गलत शब्दों को ना इस्तेमाल करें।


जरूरी बात

 

कभी-भी अपने एक बच्चे की तुलना अपने दूसरे बच्चे से न करें। कई बार मां-पिता ये कहते नजर आते हैं कि तुम्हारा भाई या बहन पढ़ाई में तुमसे ज्यादा अच्छा है। बस बात यहीं बिगड़ जाती है।

Related News