25 APRTHURSDAY2024 3:33:58 PM
Nari

स्मार्ट टिप्स से घर को दें स्टाइलिश टच

  • Updated: 13 Jun, 2017 12:58 PM
स्मार्ट टिप्स से घर को दें स्टाइलिश टच

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन)- सुंदर,साफ-सुथरे और खूबसूरत घर का सपना हर किसी का होता है। कुछ लोग अपने पुराने घर को भी इतनी खूबसूरती से सजा कर रखते हैं कि देखने वाला तारीफ किए बिना रह नहीं सकता। आप भी अपने घर को स्टाइलिश और देसी लुक देना चाहती है तो छोटे-छोट स्मार्ट टिप्स अपना कर इसे देसी के साथ-साथ स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। 


1. नीला रंग हर मौसम में बहुत अच्छा लगता है। यह रंग घर की रोनक को बढ़ा देता है। हल्के नीले रंग की दीवारों के साथ ब्राइट कलर के शो पीस बहुत अच्छे लगते हैं। 

PunjabKesari

2. घर की दीवारो को न तो ज्याजा शो पीस के साथ सजाएं और न ही इसे बिल्कुल खाली रखें। आप अपने बच्चों,परिवार और पार्टनर की तस्वीरों से भी दीवारों की सजावट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

3. घर को एथनीक लुक देने के लिए आप नीले रंग के डैकोरेशन पीस से भी सजावट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

4. बैडरूम में लाइट रंग का पेंट हैं तो इसके साथ आप ब्लू कलर के बैड शीट बिछा सकते हैं। 

PunjabKesari

5. फूल घर को ताजगी का अहसास करवाते हैं। टेबल पर ताजा और रंग-बिरंगे फूल बहुत खूबसूरत लगते हैं। 
 

Related News