20 APRSATURDAY2024 2:40:30 AM
Nari

Kitchen Design: छोटी किचन को इस तरह दिखाएं बड़ा

  • Updated: 30 Apr, 2017 12:25 PM
Kitchen Design:  छोटी किचन को इस तरह दिखाएं बड़ा

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- रसोई घर में सबसे खास हिस्सा मानी जाती है। कहा जाता है कि घर की खूबसूरती और सफाई देखनी है तो रसोई देख लें। अगर रसोई साफ और अच्छी तरह से व्यवस्थित की गई है तो सारा घर भी साफ होगा। घर की औरतों की तो सारा दिन रसोई में ही निकल जाता है। ऐसे में हर सामान के अच्छी तरह से रखने के लिए स्पेस भी बढिया होनी जरूरी है लेकिन कुछ लोगों के घर इतने बड़े नहीं होते कि रसोई में ही बर्तन, राशन, डिब्बे, मिक्सर ,जूसर, माइक्रोवेव, रैफ्रिजरेटर के अलावा और भी चीजें आसानी से शामिल की जा सकें। छोटी रसोई में काम करने में भी परेशानी होने लगती है लेकिन अगर छोटी रसोई को भी अच्छे तरीके और समझदारी से सजाया जाए तो यह देखने में बड़ी लगने लगती है। 

PunjabKesari

रसोई में दिवारों को डार्क रंग से पेंट किया गया है तो इसे बदल दें। इसकी जगह पर व्हाइट,लाइट यैलो,पिंक कलर रसोई को स्पेस को बड़ा दिखाते हैं। आप इसके साथ डार्क रंग के कपबोर्ड बनवा सकते हैं। 

PunjabKesari

स्मार्ट तरीके से बनवाएं कपबोर्ड

PunjabKesari

खिडकी रसोई को बड़ा दिखाती हैं। 

PunjabKesari

लाइटिंग से भी रसोई अच्छी लगती है। 
PunjabKesari

Related News