20 APRSATURDAY2024 12:01:41 PM
Nari

घर में है Space की कमी तो ट्राई करें ऐसा फर्नीचर स्टाइल

  • Updated: 19 Feb, 2018 04:18 PM
घर में है Space की कमी तो ट्राई करें ऐसा फर्नीचर स्टाइल

महंगाई के इस दौर में अगर कम दाम में रहने को छोटा सा घर भी मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होती है लेकिन दिक्कत तब आती है, जब थोड़ी सी जगह पर फर्नीचर सेट करना होता है।थोड़ी स्पेस वाले घरों में अक्सर घर का सामान बिखरा रहता है, जिस वजह से घर का लुक भी हमेशा बिगड़ा ही रहता है। अगर आपके घर में अक्सर स्पेस की दिक्कत रहती है तो ऐसे फर्नीचर का इस्तेमाल करें, जो आसानी से समेट कर एक कोने में भी रखा जाएं, फर्नीचर का काम भी करता रहे। जी हां, आज हम आपको ऐसे फर्नीचर आईडिया देंगे, जो कम स्पेस वाले घरों के लिए बैस्ट ऑप्शन है। 

 

1. Small Space Desks

PunjabKesari
अधिकतर लोग ऑफिस का काम घर पर ले आते है या बच्चों के लिए घर में छोटा सा स्टडी रूम बनाते है। अगर आपके घर में जगह कम है तो ऐसे अलमारी टाइप छोटा सा रूम बनाएं और अपनी जरूरत की सभी चीजें और डेस्क रखें। इसे यूज करने के बाद बंद कर दें। इससे घर में स्पेस भी बनी रहेगी और घर साफ-सुधरा भी नजर आएगा। 

2. Drop-Down Desk

PunjabKesari
इसके अलावा आप घर में छोटा-सा ऑफिस बनाना चाहते है तो फोल्ड हाने वाले टेब्ल का इस्तेमाल करें। इसके लिए घर के किसी भी कोने में थोड़ी सी जगह लेकर, वहां फोल्ड-अप शेल्फ बनाएं। 

3. Small Space Dinner table

PunjabKesari

4. Wall Desk And Bed Combo

PunjabKesari

Related News