20 APRSATURDAY2024 7:55:34 AM
Nari

वजन घटाने के सबसे आसान और पक्के तरीके!

  • Updated: 19 Apr, 2017 03:39 PM
वजन घटाने के सबसे आसान और पक्के तरीके!

वजन कम करने के घरेलू नुस्खे: अधिक समय तक बैठे रहने या फिर खान-पान की गलत आदतों की वजह से वजन बढ़ जाता है। वजन कम करने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। कुछ जिम जाते हैं तो कई डाइटिंग करते हैं। अगर आपके पास जिम जाने का समय नहीं है तो आप घर बैठे भी वजन कम कर सकते है। वहीं, गर्मियों के मौसम में वजन कम करना और भी आसान है क्योंकि इस मौसम में खानपान की आदतें बदल जाती है। आज हम आपको कुछ टिप्स देगें जिससे बिना जिम जाएं आसानी से वजन कम कर सकते हैं। 

1. अधिक पानी पीएं
PunjabKesari
गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक पानी पीेएं। इससे शरीर में अशुद्ध पदार्थ बाहर निकलते हैं। इससे पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है। इसके अलावा वजन कम होता है।

2. बादाम
PunjabKesari
बादाम में मौजूद पौष्टिक तत्व वजन कम करने में मददगार है। इसमें मौजूद मोनोअनसेचुरेटेड फैट से भूख कम लगती है। 

3. तरबूज
PunjabKesari
तरबूज में अधिक मात्रा में पानी पाया जाता है। इसे पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती। यह शरीर से विशैले पदार्थों को निकालने में मदद करता है। इसके अलावा तरबूज खाने से मेटाबॉलिज्म कम होता है।

4. हल्का व्यायाम 
PunjabKesari
अगर आपके पास जिम जाने का समय नहीं है तो घर पर ही हल्का व्यायाम करें। इससे वजन कम होगा। आप सुबह या फिर शाम को व्यायाम कर सकते है। 

5. खाने से पहले पीेएं पानी
PunjabKesari
खाने से पहले पानी पीने से आप ढेर सारी कैलोरीज़ लेने से बचेंगे। इससे शरीर भी हाइड्रेट रहता है। 

Related News