23 APRTUESDAY2024 12:28:07 PM
Nari

ये बातें बताएंगी कि पार्टनर को शादी में नहीं है Interest

  • Updated: 17 Jul, 2017 10:24 AM
ये बातें बताएंगी कि पार्टनर को शादी में नहीं है Interest

लंबा समय पार्टनर के साथ रहने पर अगर अचानक से उसके व्यवहार में बदलाव दिखाई दे तो असुरक्षा महसूस होने लगती है। यदि ये बदलाव अच्छा है तो ठीक लेकिन अगर पार्टनर कुछ बातों को लेकर आपसे नराजगी जाहिर करने लगे तो समझे कि आपका पार्टनर आपसे दूरी बनाएं रखना चाहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सकेंत बताएंगे, जिससे आपको पता चलेंगे कि पार्टनर को आपसे शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

 


1. फ्यूचर प्लांस में आपका जिक्र न होना 

जब भी पार्टनर अपने भविष्य के बारे में बात करें तो उसकी बातों में आपका जिक्र न हो तो समझ लें कि वो आपका साथ अपना रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहते है। 

2. अपनी फीमेल फ्रेंड्स से नहीं मिलाता

लड़कों के कई फ्रैंड्स होते है, जिनमें फीमेल भी है। अगर आप उनकी दोस्ती पर शक कर रही है और पार्टनर आपको तब भी उससे नहीं मिलवा रहा तो दाल में कुछ काला है। 

3. परिवार को करें नज़रअंदाज़ 

अगर वह आपके परिवार वालों से मिलने में मना करें या उनकी किसी खुशी में शामिल न हो तो वह आपके परिवार को नहीं स्वीकार करते है। आपसे शादी करना भी नहीं चाहता। 

4. मुसीबत में साथ ना दें

अगर आप कभी किसी मुसीबत में फंस गई है और पार्टनर आपका साथ न दे तो समझ लें कि उनको आपकी कोई परवाह ही नहीं है। 

5. बातों को न करें शेयर 

अगर पार्टनर आपसे किसी बात को लेकर बातें शेयर नहीं करता या कोई काम करने से पहले आपकी सलाह नहीं लेता तो भी समझ लेना चाहिए कि उनको आप में कोई दिलचस्पी नहीं है। 


 

Related News