24 APRWEDNESDAY2024 8:29:20 AM
Nari

सिल्की और स्मूदी बालों के लिए एेसे इस्तेमाल करें कंडीशनर

  • Updated: 13 Mar, 2018 11:58 AM
सिल्की और स्मूदी बालों के लिए एेसे इस्तेमाल करें कंडीशनर

लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि उसके बाल सॉफ्ट और स्मूद हो। इसके लिए लोग शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार इससे भी बाल स्मूद नहीं होते। दरअसल, इसके पीछे की वजह है सही तरीके से कंडीशनर का इस्तेमाल न करना। अगर आप सही तरीके से इसका इस्तेमाल करेंगे तो तभी आपके बाव स्मूदी होंगे। आज हम आपको कुछ एेसे टिक्स बताएंगे जिसे कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें। 

- गुलाबजल
PunjabKesari
गुलाब जल एक नैचुरल कंडीशनर है। कंडीशनर में 5-6 बूंदे गुलाबजल की मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बाल सॉफ्ट होंगे।

- जड़ों पर न करें इसका इस्तेमाल 
भूलकर भी कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को जड़ों पर न करें। इसे बालों की बीच और किनारों पर लगाएं। कुछ देर इसे एेसे ही रखें फिर बाद में धो लें। 

- बालों को सुलझाएं
बालों में शैम्पू करने के बाद बालों को मोटे दांतों वाली कंघी से सुलझा लें और फिर इसे लगाएं। इससे बालों में कंडीशनर अच्छी तरह से लगेगा। 

-पर्याप्त मात्रा में ही करें इस्तेमाल 
बालों के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल पर्याप्त मात्रा में ही करें। इसका ज्यादा इस्तेमाल भी बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। कंडीशनव का पूरा फायदा उठाने के लिए इसका सही मात्रा में इस्तेमाल करें। इसके अलावा इसे हमेशा हल्के गीले बालों पर ही लगाएं।


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News