19 APRFRIDAY2024 9:57:01 PM
Nari

चावल के पानी से निखारें त्वचा

  • Updated: 15 Dec, 2016 02:23 PM
चावल के पानी से निखारें त्वचा

ब्यूटी:खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लड़कियां क्या कुुछ नहीं करती। फेशियल,ब्लीच,महंगे से महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट और न जाने कितने ऐसे तरीके अपनाती हैं, जिससे मुहांसे, झुर्रियों और दाग-धब्बों से छुटकारा पाया जा सके। आज हम इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिससे ये परेशानियां दूर हो जाएंगी। चावल के पानी का यह मास्क जापान में औरतें अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती हैं। आप भी उनकी तरह बेदाग त्वचा पाना चाहती हैं तो जानिए किस तरह से इस्तेमाल करें चावल का पानी 

जरूरी सामान
- 4 चम्मच कच्चे चावल 
- पानी
- एयर टाइट जार

इस्तेमाल का तरीका
1. सबसे पहले चावल को पानी में डालकर 10 मिनट के लिए भिगो लें। 
2. जब चावल का पानी मिल्की कलर(दूध जैसा रंग) में बदल जाए तो इस पानी को एयर टाइट जार में निकाल कर रख लें। 
4. इसे रूई के साथ चेहरे पर लगाएं। 

फायदे
- इस पानी को त्वचा पर लगाने से त्वचा चमकदार बनती है और खुले पोर्स बंद हो जाते हैं। 
- बढ़ती उम्र के कारण झुर्रियां पड़ गई हैं तो चावल का पानी लगाने से इस परेशानी से छुटकारा मिलता है। 
- इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल और मुलायम बनती है। 
- चेहरे के दाग-धब्बों और मुहांसो से छुटकारा मिलता है। 
- यह हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है। 
- आप इसे हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल कर सकती है। 

Related News