20 APRSATURDAY2024 2:33:25 AM
Nari

गले की इन्फेक्शन को इन उपायों से करें दूर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Apr, 2017 06:32 PM
गले की इन्फेक्शन को इन उपायों से करें दूर

गले का इन्फेक्शन : मौसम में बदलाव आने के कारण गले में दर्द और खराश होनी शुरू हो जाती है। गले में दर्द (gale me dard )होने के कारण बुखार,कुछ खाने का मन न करना,सिर दर्द के अलावा और भी बहुत सी परेशानियां आ सकती हैं। गले की इन्फेक्शन (Gale me infection ) का इलाज करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। 2 हफ्ते से ज्यादा गले की खराश और खांसी से राहत न मिले तो डॉक्टरी जांच जरूर करवाएं। 


गले में खराश (gale me kharas) के घरेलू उपाय 

1. गले की खराश से राहत पाने के लिए गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक डालकर गरारे करें। दिन में 2-3 बार गरारे करने से खराश से राहत मिलती है। 

2. रात को सोने से पहले दूध में आधा पानी मिलाकर पिएं। इससे गले के संक्रमण से आराम मिलता है। 

3. 4-5 काली मिर्च,5 तुलसी के पत्ते और 1 कप पानी को उबालकर काढा तैयार कर लें। इस काढे में थोड़ा सा शहद मिलाकर चाय की तरह पीएं।

4. काली मिर्च और 2 बादाम को पीसकर इसका सेवन करें। 

5.1लौंग,1 लहसुन की कली को पीस कर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा-सा शहद मिला लें। इसे दिन में 2-3 बार सेवन करें। 

6. खट्टी और चटपटी चीजे खाने से परहेज करें। 

7. 1 कप पानी में 1 चुटकी हल्दी डालकर उबाल लें। इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर रात को सोने से पहले पीएं। 

Related News