25 APRTHURSDAY2024 6:23:17 AM
Nari

चावल के आटे से करें स्किन की परेशानियां दूर

  • Updated: 11 Aug, 2016 12:59 PM
चावल के आटे से करें स्किन की परेशानियां दूर
चावल के आटे का फेस पैक : स्किन से जुडी बहुत सी परेशानियों को हम रसोई में मौजूद सामान से दूर कर सकते हैं और हमें उनसे कई ब्यूटी फायदे भी मिलते हैं। घर पर इस्तेमाल किए जाने वाले नुस्खों का कोई साइडइफैक्ट नही होता और यह बहुत ही कम पैसों में ज्यादा असरदार भी होते हैं। इन में से एक है चावल का आटा। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में...
 
 
1. डार्क सर्कल्स
एक कटोरी में अपनी थोडा सा चावल का आटा लें और इसमें एक पका हुआ केला और कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर डार्क सर्कल्स वाले एरिया पर लगाएं। हर रोज इसे लगाने से डार्क सर्कल की परेशानी दूर हो जाएगी।
 
 
2. पिंपल्स 
इससे आप मुहांसो फ्री और क्लीयर स्किन पा सकते हैं। एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच चावल का आटा, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।  मिनटों में पाना चाहती है ग्लो तो ट्राई करें ये फेसपैक
 
 
3. टैनिंग
चावल का आटा टैनिंग दूर करने में मददगार है। इसके लिए 1 छोटा चम्मट चावल का आटा,खीरे और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे सूख जाने तक लगा कर रखें और पानी से धो लें।
 
 
4. दाग-धब्बे दूर  
एक कटोरी में चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर मोटा पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से हर तरह के  दाग-धब्बे और पिंपल्स के निशान खत्म हो जाएगे। इसे रोजाना इस्तेमाल करें।  चावल के पानी से चमकाएं चेहरा और पाएं खूबसूरत बाल
 
 
5. एंटी-एजिंग फेस मास्क
इससे झुर्रियां और चेहरे पर बारीक-बारीक रेखाओं से छुटकारा मिल जाएगा। एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच चावल का आटा, एक अंडे का सफेद हिस्सा और ग्लिसरीन की 4-5 बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके सूख जाने पर उंगुलियों की मदद से इसे हटाएं और चेहरा पानी से धो लें।
 
 
6. रूखी त्वचा से राहत
रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चावल के आटे में स्ट्रॉबेरीज मिलाकर लगा लें और इसे ठंड़े पानी से धो लें। ये आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करके ड्रायनेस को खत्म करेगा।
 
 
 

 

Related News