25 APRTHURSDAY2024 11:24:41 PM
Nari

चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करें पार्स्‍ली फेस मास्‍क

  • Updated: 20 Mar, 2017 05:33 PM
चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करें पार्स्‍ली फेस मास्‍क

ब्यूटीः पार्स्‍ली, इसका ज्यादातर इस्तेमाल किचन में भोजन को गार्निश करने के लिए किया जाता है। किचन में इस्तेमाल आने के अलावा पार्स्‍ली चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करने में काफी कारगार साबित होता है। जी हां, बिल्कुल अगर पार्स्‍ली की पत्तियों का फेस मास्क चेहरे पर लगाया जाए तो ऐसे में दाग-धब्बों से जल्दी निजात पाया जा सकता है। दरअसल, पार्स्‍ली में  एंटी-बैक्टीरियल गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो चेहरे की झुर्रियों और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करते हैं। आइए जानिए इसे बनाने का तरीका।

 

जरूरी सामान

- पार्स्‍ली की पत्तियां
- 1 चम्मच नींबू
- 2 चम्मच शहद
- गुलाब जल 

 

कैसे करें फेस मास्क तैयार

1. सबसे पहले पार्स्‍ली की पत्तियों को अच्छी तरह धो कर साफ कर लें।
2. उसके बाद इसे बारीक करके काट लें। फिर इसे पीसकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें।
3. अब इस तैयार किए गए पेस्ट में नींबू रस और शहद को मिला लें।
4. आपका फेस मास्क तैयार है।

 

कैसे करें इस्तेमाल

1. इस फेस मास्क को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्‍छे से धोकर साफ कर लें।
2. अब तैयार किया गया फेस मास्क अपने चेहरे पर लगा लें। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
3. इसके बाद एक कॉटन बॉल लें और उसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें। फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
4. इस मास्क को लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बे दूर हो जाएंगे और आपकी त्‍वचा मुलायम और कोमल लगने लगेगी। 
 

Related News