20 APRSATURDAY2024 12:03:29 PM
Nari

इस तरह से जीत लें अपने जीवनसाथी का दिल

  • Updated: 09 Feb, 2018 11:04 AM
इस तरह से जीत लें अपने जीवनसाथी का दिल

पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि समझोते और विश्वास पर भी टिका होता है। लेकिन जहां प्यार है वहां थोड़ी- बहुत तकरार भी हो ही जाती है। जो आगे चलकर रिश्तों को और भी मजबूत बना देती है। पति-पत्नी का एक दूसरे पर पूरा हक होता है इसलिए कभी पति को गुस्सा आ भी जाए तो वह अपनी पत्नी पर निकालते हैं। इसके पीछे की खास वजह है आपके पार्टनर का आप पर पूरा यकीन होना कि आप बिना कहे उनके मन का दर्द समझ लेगें। ऑफिस,बिजनेस,पारिवारिक जिम्मेदारियों या फिर आपसे नाराजगी के कारण परेशान होना आम बात है। इन्हीं वजहों के कारण पति का बर्ताव गुस्सैल, चिढचिढ़ा और रूखा होने लगता है। जिसका रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है। अगर यही नोकझोंक बढ जाए तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। हर कपल को कभी न कभी इस तरह के हालात से गुजरना पड़ता है।  इसके लिए जरूरी है कि अपने जीवन साथी के इशारों को समझें।  इन सबके पीछे की वजह जानें, इससे आप दोनों को नई राह जरूर मिल सकती है। 


1. पार्टनर को दें बात कहने का मौका
सबसे पहले तो अपने पार्टनर को अपनी बात कहने का मौका दें ताकि वह बता सकें कि वह किन हालात में से गुजर रहे है। इससे उन्हें पता चलेगा कि आप उनकी भावनाओं को अ‘छे से समझते है। इससे बात सुलझाने में भी आसानी होगी। 

2. अपना सुझाव भी रखें
गुस्से की वजह जानने के बाद उनकी परेशानी में उनका साथ दें। उन्हें सुझाव दें कि कैसे वह इस हालात से खुद को बाहर निकाल सकते है। इसी समय ही आपका साथ रिश्ते की डोर को और भी मजबूत बनाएगा। 

PunjabKesari
&. माफी मांगने से न झिझकें
अगर पति के गुस्से की वजह आप है तो उनसे माफी मागने से न हिचहिचाएं। अगर माफी से भी बात न बने तो पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करें या फिर उनका मनपसंद खाना बनाएं। कोशिश करें कि आगे से ऐसे हालात पैदा ही न हो। 


4. कहें दिल की बात
कई बार पति-पत्नी के बीच कुछ गलतफहमियां अपनी जगह बना लेती है। ऐसी सिचुएशन में पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। आपकी चुप्पी रिश्ते को तोड़ भी सकती है। 

PunjabKesari
5. पार्टनर को भी दें समय
बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर कपल्स एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते। पार्टनर को समय न दे पाना भी उनके गुस्सा होने की वजह हो सकता है। अक्सर ऐसा पत्नियों के साथ होता है। वह सारा समय परिवार और ब‘चों पर व्यतीत कर देती है लेकिन पति को समय नहीं दे पाती, जिससे उनके बीच दूरियां पैदा हो जाती है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ पत्नी होने का फर्ज भी बखूबी निभाएं। ऐसे में दिन में कुछ समय अपने पार्टनर के साथ बिताएं।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News