23 APRTUESDAY2024 3:41:41 PM
Nari

दिल टूटने से बचना है, तो पार्टनर की इन 10 हरकतों पर हो जाएं अलर्ट!

  • Updated: 20 Sep, 2017 01:54 PM
दिल टूटने से बचना है, तो पार्टनर की इन 10 हरकतों पर हो जाएं अलर्ट!

प्यार में धाेखा अाजकल अाम बात हाे गई है। लड़का हाे या लड़की अाजकल काेई भी अपने पार्टनर काे धाेखा दे सकता है। जब दिल टूटता है, ताे दर्द भी बहुत हाेता है। लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात से हाेती है कि कैसे इतना समय साथ रहने के बावजूद हम उसे पहचान नहीं पाए। इसलिए अापकी इस तकलीफ काे कम करने के लिए हम अापकाे कुछ एेसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनसे अाप पहले ही यह जान सकते हैं कि कहीं आपका पार्टनर अापकाे धोखा तो नहीं दे रहा।

किन बाताें पर हाे जाएं अलर्टः-

1) देर से अाना जल्दी जाना
आपको वो समय तो याद होगा, जब आप जल्दी-जल्दी काम खत्म करके एक-दूसरे से मिलते थे। लेकिन अगर अब अापका पार्टनर मुलाकात के दाैरान देरी से अाए और जल्दी चला जाए ताे अापकाे इसके पीछे की वजह जानने की जरूरत है। 

2) बातचीत करने से बचना
अगर आपके रिश्ते में बातें खत्म हाेने लगी हैं। वो आपसे बात करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते, तो ये चिंता करने वाली बात है।
PunjabKesari
3) छाेटी-छाेटी बात पर शक 
जब किसी शख्स के खुद के मन में मैल होती है, तो वह दूसरे पर भी शक करने लगता है। अगर अापका पार्टनर भी अाप पर हद से ज्यादा शक करने लगे ताे अापकाे अपने रिश्ते काे परखने की जरूरत है।

4) दाेस्ताें व रिश्तेदाराें से न मिलवाना
लंबे समय के रिलेशन के बावजूद अगर अापका पार्टनर अापकाे अपने दाेस्ताें व रिश्तेदाराें से मिलवाने से कतराए ताे यह सीरियस बात है।

5) ज्यादा केयर से 'Irritate' हाेना
कोई केयर करे, ये किसे अच्छा नहीं लगता? अगर आपके पार्टनर को ये अच्छा नहीं लग रहा है, तो आपको एक-दूसरे से बात करने जरूरत है।

6) फाेन काे हाथ न लगाने देना
किसी का फाेन चेक करना गंदी बात होती है, लेकिन अगर कभी आपने उनका फाेन हाथ में पकड़ ही लिया और यह अापके पार्टनर काे नागवार गुजरे, ताे यहां अापकाे साेचने की जरूरत है। 

7) Intimate हाेने से कतराना
यदि अापका पार्टनर पहले की तरह अापसे Intimate होने से बचने लगा है, तो ये ख़तरे की घंटी है।

8) फ्यूचर काे लेकर नाे डिस्कशन
अकसर एक रिलेशनशिप में हाेते हुए हम फ्यूचर काे लेकर ढेराें सपने संजाेते हैं। घर कैसा होगा, बच्चाें के नाम क्या होंगे। अगर अब वो आपके साथ इस बारे में बात करना पसंद नहीं करते, ताे अलर्ट हाे जाएं।
PunjabKesari
9) जरूरत से ज्यादा मेहरबान हाेना
अगर अचानक अापका पार्टनर आप पर जरूरत से ज्यादा तोहफाें की बारिश करने लगे, ताे इसकी वजह जानने की काेशिश करें। कहीं वाे कुछ एेसा ताे नहीं कर रहा, जिसकी भनक वह अापकाे नहीं लगने देना चाहता।

10) जरा-जरा सी बात पर गुस्सा 
अगर उन्हें अापकी जरा-जरा सी बात पर गुस्सा आने लगा है, तो अापकाे उनके व्यवहार में अाए इस बदलाव के बारे में उनसे बात करनी चाहिए।

Related News